बिहार में छठे चरण में 71 लाख से अधिक महिला वोटर्स, अबतक आधी आबादी ने किया है रिकॉर्ड मतदान
बिहार में महिला मतदाताएं रिकॉर्ड मतदान कर रही हैं. छठे चरण में 71 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार की 40 संसदीय सीटों पर घमासान हो रहा है. प्रदेश के 7.6 करोड़ से अधिक मतदाता इन सभी सीटों के प्रत्याशियों का भविष्य तय कर रहे हैं. बिहार में मतदान की बात करें तो महिला मतदाताओं की बड़ी अहम भूमिका इस बार भी रहेगी. प्रत्याशियों के हार-जीत को तय करने में उनका बड़ा रोल रहेगा. पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक संख्या में घरों से बाहर आ रही हैं और बूथों पर कतार में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही हैं. पांचवे चरण के मतदान में भी महिलाओं की सम्मानजनक भागीदारी पायी गयी.
बिहार में 3.6 करोड़ महिला मतदाता
बिहार में लगभग हर चरण के मतदान में महिला मतदाताओं की भागिदारी बेहद सम्मानजनक पायी गयी है. मुख्य चुनाव आयुक्त के द्वारा पूर्व में जारी की गयी जानकारी के अनुसार, बिहार में 3.6 करोड़ महिला वोटर्स हैं. हर फेज में बूथों पर महिलाओं की लंबी कतार देखी जा रही है. वहीं मतदान के बाद जारी किए गए आंकड़े बताते रहे हैं कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने अधिक उत्साह दिखाया और ताबड़तोड़ वोट डाले हैं. यानी इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि प्रत्याशियों की जीत-हार में इन आधी आबादी की बड़ी अहम भूमिका रहेगी.
पांचवे चरण में पुरुष से अधिक महिलाओं ने किए मतदान
पांचवे चरण के मतदान में भी महिला मतदाताओं की बड़ी भागीदारी देखी गयी. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़े के अनुसार, महिलाओं का मतदान प्रतिशत पांचवे फेज में 61 प्रतिशत से अधिक रहा है जबकि पुरुषों का मतदान प्रतिशत 55 प्रतिशत से भी कम रहा. यानी पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया. इस चरण में मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक महिलाओं का मत प्रतिशत रहा.
कई जगह 90 प्रतिशत से अधिक वोट डाले गए..
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पांचवे चरण के मतदान में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में आधा दर्जन से अधिक ऐसे बूथ भी चिन्हित किए गए जहां 90 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने मतदान किया है. सबसे अधिक सारण के छपरा विधानसभा अंतर्गत 4 बूथों पर 90 प्रतिशत से अधिक महिला वोटरों के मत पड़े हैं. महिलाओं की भागीदारी यहां बेहद उत्साह से भरी हुई पायी गयी है. इन महिला वोटरों के मत से किन प्रत्याशियों के भाग्य चमके हैं ये 4 जून को परिणाम सामने आने पर तय होगा.
छठे चरण में 71 लाख से अधिक महिला वोटर्स..
बिहार में अब छठे चरण का मतदान शनिवार को होना है. बिहार की 8 सीटों पर 86 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. गुरुवार की शाम को यहां प्रचार का शोर थम चुका है. छठे चरण में गोपालगंज, बाल्मिकीनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सीवान और महाराजगंज में चुनाव होना है. आठों सीटों को मिलाकर कुल 1 करोड़ 49 लाख से अधिक मतदाता हैं. जिनमें 71 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं. जबकि 78 लाख से अधिक पुरुष मतदाता हैं.