15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: बिहार में महिला वोटरों का ये हुजूम देखिए, तीसरे चरण में भी ताबड़तोड़ वोट करने बूथों पर पहुंचीं..

बिहार में महिला मतदाताओं ने तीसरे चरण के मतदान में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. देखिए वोटिंग की तस्वीरें..

बिहार की 5 संसदीय सीटों पर मतदान मंगलवार को जारी है. लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग की जा रही है. अररिया, मधेपुरा, सुपौल, खगड़िया और झंझारपुर संसदीय सीट के लिए मतदाता वोट डाल रहे हैं. मौसम ने भी मंगलवार को करवट ली है और चिलचिलाती धूप का सामना लोगों को नहीं करना पड़ रहा है. वहीं महिला मतदाताओं में भी वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. पिछले दो चरणों के मतदान में भी महिला मतदाताओं ने ताबड़तोड़ वोटिंग की है और जीत-हार में इनकी बड़ी भूमिका रहने वाली है.

बिहार के बूथों पर महिला वोटरों की कतार

मंगलवार को बिहार की जिन 5 सीटों पर मतदान हो रहे हैं उनमें महिला मतदाताओं की भी बड़ी भूमिका है. सुबह 6 बजे जब मतदान शुरू हुआ तो सभी सीटों के अंतर्गत आने वाले मतदान बूथों पर महिला मतदाता बड़ी संख्या में पहुंचती दिखीं. मतदान केंद्रों पर कतार लगाकर महिलाएं अपनी बारी का इंतजार करती दिखीं. पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प इनके अंदर दिखा. हर उम्र की महिलाएं वोटिंग के लिए घरों से बाहर निकली हैं.

ALSO READ:

PHOTOS: बिहार में वोटरों पर मौसम हुआ मेहरबान, सुबह से बूथों पर लगी लंबी कतारें, देखिए तस्वीरें..

ग्रामीण इलाकों की महिलाओं में अधिक उत्साह

बिहार के ग्रामीण इलाकों की महिलाओं में मतदान को लेकर अधिक उत्साह देखा जाता रहा है. मंगलवार को भी ग्रामीण इलाके की महिलाएं सुबह से ही बूथों पर पहुंच रही हैं और कतार में लगकर मतदान कर रही हैं. अलग-अलग जगहों से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जहां पुरुषों से अधिक महिलाएं मतदान केंद्रों पर खड़ी दिख रही हैं.

दो चरणों में महिला वोटराें की अहम भूमिका रही

बता दें कि पिछले दो चरणों में महिला मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी की जीत-हार में अहम भूमिका निभाई है. 26 अप्रैल को हुए दूसरे चरण के मतदान में हर एक सीट पर महिला मतदाताओं ने पुरुष वोटरों को पछाड़ दिया था. भागलपुर, किशनगंज, कटिहार, बांका और पूर्णिया में पुरुषों से अधिक महिला वोटरों ने मतदान किए थे.

बिहार में महिला मतदाताओं की ताकत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं की जनसंख्या की बात करें तो बिहार देश में तीसरा स्थान रखता है. इस लोकसभा चुनाव में बिहार की 3.5 करोड़ से अधिक महिलाएं मतदान करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें