बिहार में पुरुष वोटर अधिक लेकिन महिलाएं पलटती हैं लोकसभा की बाजी, इन 32 सीटों पर डाले थे अधिक वोट..

बिहार में महिला वोटर लोकसभा की बाजी को पलट देती हैं. 40 में 32 सीटाें पर पुरुषों से अधिक वोट डाले गए थे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 28, 2024 7:28 AM
an image

कैलाशपति मिश्र,पटना

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों की जोड़ तोड़ और तेज हो गई है. हालांकि इस बार भी सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. प्रथम चरण के मतदान का आज अंतिम दिन है. बिहार में महिला वोटर पुरुष की तुलना में ज्याद सजग होकर वोट करती हैं. हालांकि लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार से आधी आबादी का महज तीन ही प्रतिनिधित्व करने वाली थी सांसद थी.लेकिन वोट करने में बिहार की महिलाएं पुरुष की तुलना में कहीं अधिक आगे रहीं.40 सांसद देने वाले इस राज्य में महिला वोटर पिछले लोकसभा चुनाव में 32 संसदीय क्षेत्रों में पुरुष की तुलना में अधिक मतदान की.इस चुनाव में 54.9% पुरुष ने और 59.58% फीसदी महिलाओं ने वोट किये थे.

2014 के चुनाव में 26 सीटों पर पड़े थे अधिक वोट..

बिहार में 2014 के लोकसभा चुनाव में 26 सीटें ऐसी थीं जहां महिला वोटरों का प्रतिशत पुरुषों की तुलना में अधिक था. लोकसभा चुनाव 2024 में तीन करोड़ 64 लाख एक हजार 903 महिला मतदाता हैं. हालांकि पुरुष वोटर की संख्या महिला मतदाताओं से अधिक है. बिहार में कुल चार करोड़ पुरुष वोटर हैं, लेकिन रोजी-रोटी के लिये राज्य से बाहर होने के कारण पुरुष मतदाओं को पूरा मत पड़ नहीं पाता है.

लोकसभा चुनाव 2019 में 32 सीटों पर महिलाओं के वोट अधिक

आम चुनाव 2019 में बिहार में सबसे अधिक कटिहार लोकसभा क्षेत्र में महिलाओं ने मतदान किया था. सीमांचल के लोकसभा सीटों पर महिला वोट का प्रतिशत राज्य के अन्य लोकसभा सीटों की तुलना में अधिक रहा था. कटिहार में 72.41% महिलाओं ने वोट दिये जबकि महज 63% पुरुषों ने वोट डाले थे. सुपौल में 71.68% किशनगंज में 70.04%, अररिया में 69.43% और पूर्णिया में 68.13% के साथ अधिकांश सीटों पर 60% से अधिक मतदान महिलाओं ने की. वहीं,2014 में कुल मतदान को देखें तो बिहार में महिलाओं का मतदान प्रतिशत 59.92 है जबकि पुरुषों ने मात्र 55.26 फीसद था.

इन सीटों पर महिलाओं का मतदान अधिक

बिहार में जिन सीटों पर महिलाओं का मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा है उनमें कटिहार में 72.37%, सुपौल में 71.64%, किशनगंज में 70.37%, अररिया में 69.39%, पुर्णिया में 68.15%, बेगूसराय में 67.13%, समस्तीपुर में 66.74%, वैशाली में 66.62% और उजियारपुर में 65.12% हैं, जबकि बिहार की कुल 40 संसदीय सीटों में से किसी पर भी पुरुषों का मतदान प्रतिशत 65 फीसद से ज्यादा नहीं रहा है.

आठ लोकसभा सीटों पर ही पुरुष मतदाता रहे आगे

महिला मतदाओं की बिहार के चुनाव में निर्णय नायक भूमिका रहती है. लेकिन आठ सीटों पर पुरुष मतदान करने में महिलाओं से आगे रही हैं. जहां पुरुष मतदाताओं ने अधिक मतदान किये हैं यह सारी सीटें मध्य बिहार, पटना और कैमूर के हैं.जहां अधिक पुरूष ने मतदान किये हैं उनमें गया, जहानाबाद, काराकाट, बक्सर,सासाराम,आरा,पाटलिपुत्र,पटना साहिब और नालंदा हैं.

महिला-पुरुष के बीच मतदान का अंतर और बढ़ा

देश में 13 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया था.13 में से 11 में पिछली बार 2014 में भी महिलाओं का मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा था, लेकिन इस बार महिला पुरुष के बीच मतदान का अंतर और बढ़ा है. इस बार इसमें दो राज्य बिहार और उत्तराखंड और शामिल हो गए हैं.जिन 13 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा है उनमें बिहार, उत्तराखंड, मणिपुर, मेघालय, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुद्दूचेरी और दमन दीव है.

बिहार से सिर्फ तीन महीला सांसद

लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार से सिर्फ तीन महिला सांसद लोकसभा पहुंची. जिसमें वैशाली से लोजपा की टिकट पर वीणा देवी, शिवहर से भाजपा की टिकट पर रमा देवी और सीवान से जदयू की टिकट पर कविता सिंह.2014 के लोकसभा चुनाव में मुंगेर से लोजपा की वीणा देवी, शिवहर से भाजपा की रमा देवी, सुपौल से कांग्रेस की रंजीता रंजन पहुंची थीं.

Exit mobile version