16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहानाबाद में पीटता रहा खाद दुकानदार, तमाशबीन बनी रही पुलिस, अधमरा छोड़ 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गये अपराधी

Bihar News: जहानाबाद में अपराधियों ने एक खाद दुकानदार को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया है. जब अधेड़ अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा तो अपराधियों ने दुकानदार के गल्ले में रखा बिक्री के 50 हजार रुपये भी लूट कर भाग निकले.

पटना. बिहार के जहानाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहानाबाद जिले के बंधुगंज बाजार में एक खाद व्यवसायी के साथ बेरहमी से मारपीट कर अधमरा कर देने की घटना सामने आयी है. गंधार निवासी राजीव शर्मा बंधुगंज बाजार में खाद की दुकान खोल रखा है. शाम को अचानक चार-पांच की संख्या में पहुंचे नकाबपोश अपराधियों ने हरवे-हथियार के साथ दुकान में धावा बोला और राजीव शर्मा (45 वर्ष) के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर हाथ-पैर और अंगुलियां तोड़ दी. वहीं सिर पर भी लाठी-डंडों से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जब अधेड़ अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा तो अपराधियों ने दुकानदार के गल्ले में रखा बिक्री के 50 हजार रुपये भी लूट कर भाग निकले. यह घटना सोमवार की देर शाम की बतायी जा रही है.

दो माह पूर्व भी दुकान पर किया था हमला

हैरत की बात तो ये रही कि तमाम वाक्या बाजार में मौजूद पुलिस के सामने होती रही. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक तरफ पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी थी, तो वहीं दूसरी ओर अपराधियों द्वारा दुकानदार के साथ जम कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. हॉकी, स्टिक और हथियार लिये तमाम अपराधी इलाके के लिए आतंक का पर्याय बना है. घायल के परिजनों ने बताया कि जयशंकर गिरोह के द्वारा रंगदारी की मांग की गयी थी. रंगदारी की रकम देने से इंकार करने पर गिरोह के सदस्यों ने आतंक फैलाने के लिए घटना को अंजाम दिया. ज्ञात हो कि जयशंकर गिरोह इलाके में छिनतई, रंगदारी और लूटपाट की घटना को अंजाम देता रहता है.

Also Read: बिहार में शराब मामले के कैदी जमानत पर होंगे रिहा? जानें सुप्रीम कोर्ट में हैरान होकर जजों ने क्यों जताई चिंता
गल्ला में रखा बिक्री के 50 हजार रुपये भी लूट कर ले गये अपराधी

ये तमाम अपराधी फिलहाल इलाके के संभ्रांत लोगों और व्यापारियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. दो माह पूर्व भी गिरोह के लोगों द्वारा दुकान पर पहुंच कर दुकानदार के साथ मामूली मारपीट की गयी थी. जिसे पुलिस ने हल्के में लिया और अपराधियों का हौसला बढ़ता चला गया. आये दिन गिरोह के लोग अन्य कई लोगों को भी इसी तरह परेशान करते में लगे हैं. साथ ही परिजनों ने बताया कि फिलहाल घायल राजीव शर्मा को इलाज के लिए घोसी से जहानाबाद अस्पताल लाया गया जहां मरीज की चिंताजनक हालत को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी स्थानीय घोसी थाना पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें