अररिया में गोली से घायल खाद दुकानदार की मौत, CCTV में कैद हुई हत्या की तस्वीर

बेखौफ अपराधियों की गोलियों से घायल अररिया के खाद कारोबारी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बुधवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने दुकान पर ही खाद कारोबारी के सीने में गोली मार दी थी. घटना की तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2023 6:39 PM

अररिया. बेखौफ अपराधियों की गोलियों से घायल अररिया के खाद कारोबारी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बुधवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने दुकान पर ही खाद कारोबारी के सीने में गोली मार दी थी. यह घटना जिले के कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरिया के रजौला चौक वार्ड संख्या 05 की है. घटना की तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. जिसमें यह साफ देखा जा रहा है कि अपराधी दुकानदार के अचानक पास आया और सीने में गोली मार दी. सभी अपराधी मुंह पर कपड़े लपेटे हुए हैं, जिससे उनकी पहचान में कठिनाई हो रही है. पुलिस माामले की जांच कर रही है.

इलाज के दौरान उनकी मौत

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधियों ने दुकान में घुसकर खाद कारोबारी 36 वर्षीय संपत साह के सीने में गोली मार दी. गोली लगने के बाद खाद दुकानदार पीछे की तरफ गिर पड़ा. साह को आनन-फानन में इलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. व्यवसायी की गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. सदर अस्पताल अररिया से उन्हें पूर्णिया मैक्स अस्पताल भेजा गया जहां से सिल्लीगुड़ी के लिए रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

सुंदरी मठ के तरफ से आये थे तीन अपराधी

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि एक बिना नंबर की ब्लैक एंड व्हाइट रंग की बाइक से सुंदरी मठ के तरफ से तीन अपराधी आये थे, जिन्होंने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. इनमें से दो अपराधी उतर कर खाद दुकान में बैठे व्यवसायी के पास गये. आरोपी ने पहले व्यवसायी से कोई सामान मांगा. सामान देने के लिए जैसे ही व्यवसायी मुड़ा की अपराधियों ने उसके कनपटी में गोली मार दी और फरार हो गये. फिलहाल पुलिस दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version