9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में केंद्र से कम हो रही खाद की आपूर्ति, आवंटन से 35 प्रतिशत कम मिला उर्वरक

बिहार में करीब 3.95 लाख टन कम आपूर्ति होने के कारण राज्य में कुछ जगह उर्वरक की कमी की शिकायतें मिल रही हैं. हालांकि कृषि विभाग ने उर्वरक के संकट की बात से इनकार किया है.

पटना. भारत सरकार से बिहार को जरूरत के अनुसार खाद- यूरिया (उर्वरक) नहीं मिल पा रहा है. अगस्त माह बीतने को है लेकिन आपूर्ति आवटंन के मुकाबले 35 फीसद कम मिला है. केंद्र ने अगस्त के लिये बिहार का कोटा 13.05 लाख टन निर्धारित किया था. आपूर्ति 9.1 लाख टन की ही हुई है. करीब 3.95 लाख टन कम आपूर्ति होने के कारण राज्य में कुछ जगह उर्वरक की कमी की शिकायतें मिल रही हैं. हालांकि कृषि विभाग ने उर्वरक के संकट की बात से इनकार किया है.

कितना मिला खाद 

खरीफ के लिये बिहार को अगस्त माह में 7.70 लाख टन यूरिया, 2.50 लाख टन डीएपी , 1.90 लाख टन एनपीके तथा 95 हजार टन पोटाश की आपूर्ति केंद्र सरकार से मिलनी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 23 अगस्त तक राज्य को यूरिया 6.26 लाख टन , डीएपी 1.66 लाख टन, एनपीके 1.41 लाख टन और पोटाश मात्र 32 हजार टन की मिला है.

जुलाई में भी पूरा नहीं मिला खाद- यूरिया

जुलाई में यूरिया की जरूरत 4.90 लाख टन थी लेकिन मिला 3.72 लाख टन. डीएपी दो लाख टन के मुकाबले 1.29 , एनपीके 1.60 की जगह 1.06 लाख टन और पोटाश 85 हजार टन की जगह मात्र 31 हजार टन ही मिला था.

1544 जगहों पर छापामारी

उर्वरक की कालाबाजारी रोकने के लिये खरीफ 22 में 1544 छापामारी की गयी है. इसमें 154 स्थानों में अनियमितता पायी गयी. 24 दुकानदारों के खिलाफ एफआइआर करायी गयी है. 29 लोगों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. 97 लोगों को नोटिस जारी कया गया है . 24 दुकानों के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है.

Also Read: सुशील मोदी ने ‘सारे मोदी चोर हैं’ मामले में दर्ज कराया बयान, कहा कांग्रेस डूबता हुआ जहाज
14 जिलों ने नहीं भेजी जांच रिपोर्ट

पिछले साल प्रत्येक जिला को टॉप 20 दुकानदारों की जांच करनी थी. औरंगाबाद, रोहतास, सारण, लखीसराय, पटना, शिवहर, अरवल, नवादा, शेखपुरा, गोपालगंज, कटिहार, कैमूर, पश्चिम चंपारण, एवं मधुबनी ने अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं भेजी हैं. मुख्यालय ने इन जिलों से रिपोर्ट जल्दी भेजने के निर्देश दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें