Festival List January 2025: कब है पुत्रदा एकादशी, मकर संक्रांति, पौष पूर्णिमा, गुप्त नवरात्र और मौनी अमावस्या जैसे पर्व, यहां देखें पूरी सूची

Festival List January 2025: नये साल में सनातनियों के खास पर्व पुत्रदा एकादशी 10 जनवरी शुक्रवार को पौष शुक्ल एकादशी से युक्त कृत्तिका नक्षत्र व शुभ योग में मनायी जायेगी. यहां देखें जनवरी माह में पड़ने वाले प्रमुख व्रत त्योहारों की सूची

By Radheshyam Kushwaha | January 6, 2025 11:08 AM

Festival List January 2025: नव वर्ष के प्रथम मास में ही सनातन धर्मावलंबियों के कई अहम पर्व-त्योहार होंगे. इसमें पुत्रदा एकादशी, मकर संक्रांति, पौष पूर्णिमा, गुप्त नवरात्र का आरंभ, मौनी अमावस्या जैसे पर्व शामिल है. इन पर्व-त्योहार में शुभ योगों के होने से इसकी महत्ता और बढ़ गयी है. इसके अलावे नये साल में प्रयागराज में महाकुंभ भी लग रहा है. नये साल में करीब 27 बार अमृत सिद्धि योग तथा 122 दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का शुभ संयोग रहेगा.

पुत्रदा एकादशी कब है?

आचार्य राकेश झा ने कहा कि नये साल में सनातनियों के खास पर्व पुत्रदा एकादशी 10 जनवरी शुक्रवार को पौष शुक्ल एकादशी से युक्त कृत्तिका नक्षत्र व शुभ योग में मनायी जायेगी. इसके अलावे इस दिन सिद्धयोग भी रहेगा. साधु-संत व वैष्णव जन के साथ गृहस्थजन इस दिन एकादशी व्रत कर जगत के पालनकर्ता भगवान नारायण की विधिवत पूजा कर उपवास रखेंगे.

रवियोग में 13 को पौष पूर्णिमा

ज्योतिषाचार्य राकेश झा ने बताया कि पौष शुक्ल में व्रत और स्नान-दान की पूर्णिमा 13 जनवरी सोमवार को आर्द्रा नक्षत्र, ऐन्द्र योग के साथ रवियोग एवं जयद् योग में मनेगी. यह पूर्णिमा सूर्य और चन्द्र के मिलन का दिन होता है. पौष के महीने में सूर्य देव की विशेष पूजा-उपासना से मनुष्य जीवन-मरण के चक्कर से मुक्ति मिलती है.

मकर संक्रांति का पर्व कब मनाया जायेगा

ज्योतिषी झा के अनुसार माघ कृष्ण प्रतिपदा 14 जनवरी मंगलवार को पुनर्वसु व पुष्य नक्षत्र के युग्म संयोग में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जायेगा. इस दिन ही सूर्य का मकर राशि में गोचर होगा. इससे एक मास से चल रहा खरमास समाप्त हो जायेगा तथा हिंदुओं के सभी शुभ मांगलिक कार्य आरंभ होंगे.

Also Read: Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेला जाने के लिए कहां उतरें? जानिए तीर्थ संगम तक पहुंचने के सबसे आसान रास्ते

सिद्धि योग में मौनी अमावस्या 29 को

माघ कृष्ण अमावस्या को मौनी अमावस्या का पर्व 29 जनवरी को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र व सिद्धि योग में मनेगी. सनातन धर्मावलंबी इस दिन मौन अवस्था में गंगा, संगम आदि में स्नान कर अपने आराध्य की पूजा-अर्चना कर दान-पुण्य करेंगे. इस दिन दान-धर्म करने से सौ गुना पुण्य मिलता है.

30 से शुरू होगा गुप्त नवरात्रि

पंडित गजाधर झा के अनुसार पूरे वर्ष में कुल चार नवरात्र होते हैं. जिसमें दो गुप्त नवरात्र होते हैं. इसमें पहला माघ मास में तथा दूसरा आषाढ़ महीना में होता है. नव वर्ष के प्रथम मास जनवरी में माघ शुक्ल प्रतिपदा से युक्त 30 जनवरी को श्रवणा नक्षत्र और जयद् योग में शुरू होगा. इसमें देवी माता के साधक कड़े विधि-विधान से साधना करते है.

प्रमुख पर्व-त्योहार

  • पुत्रदा एकादशी: 10 जनवरी
  • कूर्म द्वादशी: 11 जनवरी
  • पौष पूर्णिमा: 13 जनवरी
  • मकर संक्रांति: 14 जनवरी
  • षटतिला एकादशी: 25 जनवरी
  • सोम प्रदोष व मासिक शिवरात्रि: 27 जनवरी
  • नरक निवारण चतुर्दशी: 28 जनवरी
  • मौनी अमावस्या: 29 जनवरी
  • शिशिर नवरात्र आरंभ: 30 जनवरी

Also Read: Makar Sankranti 2025: बिहार में 14 जनवरी को पुनर्वसु और पुष्य नक्षत्र में मनेगी खिचड़ी, जानें ज्योतिषाचार्य से महत्वपूर्ण बातें

Next Article

Exit mobile version