बिहार से चार धाम के लिए रेलवे चलायेगा सर्किट स्पेशल ट्र्रेन, जानें इन श्रद्धालुओं को मिलेगी विशेष सुविधा

Bihar News: रेलवे अब चार धाम यात्रा फिर से शुरू करने जा रहा है. इसके साथ ही इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) की ओर से तीर्थयात्रा को समर्थन देने के लिए हर सुविधा दी जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2022 11:42 AM

गया. रेलवे ने हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी, काशी, पुरी और रामेश्वरम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है. रेलवे अब चार धाम यात्रा फिर से शुरू करने जा रहा है. इसके साथ ही इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) की ओर से तीर्थयात्रा को समर्थन देने के लिए हर सुविधा दी जायेगी. ताकि, रेल सफर करनेवाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सात त्योर्तिलिंग यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने के लिए एक विशेष बैठक की जायेगी.

स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए हर स्तर पर तैयारियां शुरू

स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए हर स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दिसंबर में ट्रेनों की बुकिंग शुरू कर दी जायेगी. यह ट्रेन गया रेलवे स्टेशन होकर हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी, काशी, पुरी, रामेश्वरम और द्वारका को कवर करेगी. इन सभी स्थानों को कवर करते हुए, ट्रेन गंगा घाट, लक्ष्मण झूला, हनुमान गढ़ी, विश्वनाथ मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर सहित कई पवित्र स्थलों से होकर गुजरेगी.

रेलवे टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी

इधर, छठ पर्व खत्म होने के बाद यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ गयी है. भीड़ खत्म होने के बाद एक बार रेलवे टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन चलाने पर विचार-विमर्श करेगी. गौरतलब है कि दो साल पहले इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) की ओर से तीर्थयात्रा के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया था. अगर इस साल भी ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा तो गया रेलवे स्टेशन स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय में भी टिकट की बुकिंग की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version