त्योहार में दिल्ली से बिहार आना जाना होगा आसान, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

festival special train: बिहार के बाहर रहने वाले लोगों की सबसे बड़ी समस्या यह है कि जो लोग बाहर रहते हैं उन्हें त्योहार के समय बिहार आने के लिए ट्रेनों में भीड़ का बहुत सामना करना पड़ता है ऐसे में त्योहारों में दिल्ली से बिहार आने और जाने के लिए रेल मंत्रायल ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

By Puspraj Singh | August 28, 2024 3:19 PM

festival special train: बिहार के बाहर रहने वाले लोगों की सबसे बड़ी समस्या यह है कि जो लोग बाहर रहते हैं उन्हें त्योहार के समय बिहार आने के लिए ट्रेनों में भीड़ का बहुत सामना करना पड़ता है ऐसे में त्योहारों में दिल्ली से बिहार आने और जाने के लिए रेल मंत्रायल ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

पहली स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे त्योहारों के समय यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेनें पटना दानापुर से आनन्द बिहार के लिए चलाई जाएगी. रेलवे के पूर्व मध्य रेल जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि 5 अक्तूबर से 10 नवंबर तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन 02391 पटना दानापुर से आनंद बिहार के लिए प्रत्येक शनिवार को और आनंद बिहार से पटना स्पेशल 02392 प्रत्येक रविवार को चलेगी.

दूसरी ट्रेन पटना से आनंद बिहार स्पेशल

दूसरी ट्रेन पटना से आनंद बिहार और आनंद विहार से पटना के लिए 3 अक्तूबर से 15 नवंबर तक दूसरी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह 03255 पटना आनंद बिहार स्पेशल प्रत्येक गुरुवार और रविवार को पटना से जाएगी और 03256 प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को आनंद बिहार से पटना के लिए प्रस्थान करेगी.

यह भी पढ़ें: 850 करोड़ की लागत से बिहार का पहला खेल अकादमी बनकर तैयार, रोजगार के मिलेंगे मौके

तीसरी ट्रेन दानापुर पटना – आनंद बिहार स्पेशल

तीसरी ट्रेन दानापुर पटना – आनंद बिहार स्पेशल 6 अक्तूबर से 11 नवंबर तक चलाई जाएगी. यह ट्रेन 03257 प्रत्येक रविवार को दानापुर से चलेगी और 03258 प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से चलेगी.

यह भी पढ़ें: 850 करोड़ की लागत से बिहार का पहला खेल अकादमी बनकर तैयार, रोजगार के मिलेंगे मौके

यह भी पढ़ें: खेल अकादमी में मिलेंगी मेडिसिन, न्यूट्रिशन, सहित जरूरी सुविधाएं, पहले निदेशक रविंद्रर शंकरन

Next Article

Exit mobile version