Festival Special Train: देहरादून से मुजफ्फरपुर, हावड़ा, भगत की कोठी के लिये चलेगी स्‍पेशल ट्रेन

रेलवे ने दीपावली व छठ त्योहार को देखते हुये कई नई फेस्टिवल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेन खासतौर से बिहार और बंगाल रूट पर चलेंगी. रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे ने यह व्यवस्था की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2022 7:46 PM

Festival Special Train: दीपावली-छठ त्योहारों के अवसर पर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे भगत की कोठी-देहरादून, देहरादून-मुजफ्फरपुर तथा देहरादून-हावड़ा के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलायी जाएंगी. 04803 भगत की कोठी-देहरादून त्‍यौहार स्‍पेशल (एक फेरा), 04314/04313 देहरादून-मुजफ्फरपुर-देहरादून त्योहार स्‍पेशल (चार फेरे), 04316/04315 देहरादून-हावड़ा-देहरादून त्योहार स्‍पेशल (चार फेरे) चलेंगी.

04316/04315 देहरादून-हावड़ा-देहरादून त्‍यौहार स्‍पेशल (चार फेरे)

04316 देहरादून-हावड़ा त्योहार स्‍पेशल 20 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को देहरादून से मध्‍य रात्रि 00.30 बजे चल कर अगले दिन सुबह 09.15 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04315 हावड़ा-देहरादून त्योहार स्‍पेशल 21 अक्टूबर और 28 अक्टूबर को हावड़ा से दोपहर 12.30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात 08.00 बजे देहरादून पहुंचेगी.

Also Read: Festival Special Train: पटना के लिए चलेगी राजधानी स्‍पेशल ट्रेन, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज में भी रुकेगी

वातानुकूलित शयनयान और सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह ट्रेन रास्ते में हरिद्वार जंक्शन, लक्‍सर जंक्शन, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, निहालगढ़, सुल्‍तानपुर जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्शन, दिलदार नगर जंक्शन, बक्‍सर, आरा, पटना जंक्शन, मोकामा जंक्शन, क्‍यिूल जंक्शन, जमुई, झाझा, जेसीडीह जंक्शन, माधोपुर जंक्शन और आसनसोल जंक्शन रेलवे स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

04314/04313 देहरादून-मुजफ्फरपुर-देहरादून त्‍यौहार स्‍पेशल (चार फेरे)

04314 देहरादून-मुजफ्फरपुर त्योहार स्‍पेशल 20 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को देहरादून से शाम 05.15 बजे चल कर अगले दिन शाम 06.30 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04313 मुजफ्फरपुर जंक्शन-देहरादून त्योहा स्‍पेशल 21 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से रात 08.30 बजे चल कर अगले दिन रात 11.20 बजे देहरादून जंक्शन पहुंचेगी.

04314/04313 देहरादून-मुजफ्फरपुर-देहरादून त्‍यौहार स्‍पेशल (चार फेरे)

04314 देहरादून-मुजफ्फरपुर त्योहार स्‍पेशल 20 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को देहरादून से शाम 05.15 बजे चल कर अगले दिन शाम 06.30 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04313 मुजफ्फरपुर जंक्शन-देहरादून त्योहा स्‍पेशल 21 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से रात 08.30 बजे चल कर अगले दिन रात 11.20 बजे देहरादून जंक्शन पहुंचेगी.

शयनयान और सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में हरिद्वार जंक्शन, लक्‍सर जंक्शन, नजीबाबाद जंक्शन, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, गोंडा जंक्शन, मनका जंक्शन, बस्‍ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्‍तानगंज जंक्शन, सिसवा बाजार, बाघा, हरिनगर, नरकटियागंज जंक्शन, बेतिया, सगौली जंक्शन, बापूधाम मोतीहारी और चकिया रेलवे स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

04803 भगत की कोठी-देहरादून त्‍यौहार स्‍पेशल (एक फेरा)

04803 भगत की कोठी-देहरादून त्योहार स्‍पेशल 19 अक्टूबर को भगत की कोठी से रात 08 बजे चल कर, अगले दिन दोपहर 02 बजे देहरादून पहुंचेगी. शयनयान और सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह ट्रेन रास्ते में जोधपुर, मेडता रोड़, मकराना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुडगांव, दिल्‍ली जंक्शन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, टपरी, रूड़की और हरिद्वार रेलवे स्‍टेशनों पर ठहरेगी.

Next Article

Exit mobile version