Bihar News: तेज धूप और उमस से बुखार व डायरिया के बढ़े मरीज, एसकेएमसीएच और केजरीवाल में 62 बच्चे भर्ती
शहर के कई चर्चित डॉक्टरों के यहां मरीजों की भीड़ इतनी बढ़ गयी है कि इमरजेंसी में मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि दूषित पानी पीने, लू लगने और सफाई का ध्यान नहीं रखने के कारण इस तरह की बीमारियों से लोग पीड़ित हो रहे हैं.
मुजफ्फरपुर. तेज धूप और उमस के कारण लोग कई तरह की बीमारियों के शिकार होने लगे हैं. सबसे अधिक मरीज तेज बुखार और डायरिया के आ रहे हैं. बुजुर्ग और बच्चे इससे सबसे अधिक प्रभावित हैं. पिछले एक सप्ताह में इस तरह के मरीजों में काफी वृद्धि हुई है. सरकारी अस्पताल और क्लिनिक में मरीजों की भीड़ बढ़ी है. बच्चों को अस्पतालों में भर्ती करना पड़ रहा है. एसकेएमसीएच और केजरीवाल में तेज बुखार और डायरिया के 62 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
मरीजों की बढ़ी संख्या
शहर के कई चर्चित डॉक्टरों के यहां मरीजों की भीड़ इतनी है कि इमरजेंसी में मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि दूषित पानी पीने, लू लगने और सफाई का ध्यान नहीं रखने के कारण इस तरह की बीमारियों से लोग पीड़ित हो रहे हैं. अभी एइएस का समय है. ऐसे में बच्चों का ध्यान रखना ज्यादा जरूरी है. साफ-सफाई का ध्यान रखने और बाहर के खाने से परहेज करने की जरूरत है. शरीर में पानी की कमी नहीं हो, इसका भी ध्यान रखना है.
उमस ने बढ़ाई बेचैनी
मुजफ्फरपुर . हवा में काफी नमी होने के कारण गर्मी चरम पर पहुंच गयी है. उमस वाली गर्मी से लोग बेचैन है. चिपचिपी वाली गर्मी के कारण लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं. इधर प्री माॅनसून बारिश का सिस्टम नहीं बन रहा है़. आसमान में बादल की आवाजाही लगी हुई है. आने वाले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है लेकिन इससे बड़ी राहत मिलने वाली नहीं है.
Also Read: Bihar News: पांच लाख रुपये गबन में पीएचइडी के तत्कालीन कनीय अभियंता 24 साल बाद गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
तापमान में बढ़ोतरी
गर्मी से निजात पाने के लिए भारी बारिश की जरुरत जो अभी नहीं हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 से 48 घंटे में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। लेकिन इसका फैलाव अधिक नहीं होगा. जब तक मानसून एक्टिव नहीं होगा, तब तक झमाझम बारिश नहीं होगी. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार में 13 जून तक मानसून दस्तक देगा. इधर , रविवार को पूरे दिन उमस बना रहा. बीच – बीच में हवा चलने से थोड़ी राहत मिली. अधिकतम तापमान 34.4 और न्यूनतम 25.5 डिग्री दर्ज किया गया.
सुबह नौ से तीन बजे तक बाहर न निकलें
फिजिशियन डॉ सौरभ कुमार ने बताया कि डायरिया के साथ फीवर काफी बढ़ गया है. इन दिनों एक्सपोजर, हीट वेब और हीट स्ट्रोक के मरीज बहुत आ रहे हैं. एक्सपोजर में बहुत ज्यादा गर्मी लगती है और पसीना आता है. इसेपानी पीकर ठीक किया जा सकता है. हीट वेब में तेज बुखार और डायरिया दोनों होता है. ऐसे मरीजों की संख्या ज्यादा है. कुछ मरीज हीट स्ट्रोक के भी आ रहे हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आ रही है. लू से बचाव के लिए 24 घंटे में कम से कम चार लीटर पानी पीना चाहिए. बुजुर्गों और बच्चों को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक घर से नहीं निकलना चाहिए.