Loading election data...

राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कुछ ही नये लोग, लालू यादव से आज मिलेंगे तेजस्वी, सिद्दीकी और जगदानंद

राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन हो गया है. बुधवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की समूची सूची भारत निर्वाचन आयोग को भेज दी गयी है. राजद सूत्रों ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को दिल्ली पहुंचेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2022 8:27 AM

पटना. राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन हो गया है. बुधवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की समूची सूची भारत निर्वाचन आयोग को भेज दी गयी है. राजद सूत्रों ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को दिल्ली पहुंचेंगे. पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद से विचार-विमर्श के बाद उम्मीद जतायी जा रही है कि वो राष्ट्रीय कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा करेंगे.

कार्यकारिणी में एक-दो नये लोगों को जगह

जानकारी के मुताबिक नयी कार्यकारिणी में एक-दो नये लोगों को जगह मिली है. इधर, दिल्ली में राजद के शीर्ष नेताओं में शुमार अब्दुल बारी सिद्दीकी एवं अन्य नेता भी पहुंचे हैं. राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी दिल्ली पहुंचने वाले हैं. राजद से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बिहार भवन में राजद प्रदेश अध्यक्ष का कमरा आरक्षित है. हालांकि, बुधवार की शाम तक जगदानंद सिंह दिल्ली नहीं पहुंचे थे.

25 नवंबर को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद जायेंगे सिंगापुर

25 नवंबर को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सिंगापुर जाने वाले हैं. इससे पहले राजद से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण मसलों पर उन्हें निर्णय लेना है. इसमें एक निर्णय राजद प्रदेश अध्यक्ष से संबंधित भी बताया जा रहा है. इसके अलावा राजद के जिला अध्यक्षों का मनोनयन भी किया जाना बाकी है. ऐसे में आज की गतिविधियों पर सबकी नजर है.

अब्दुल बारी सिद्दीकी ने राजद सुप्रीमो से की मुलाकात

राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से सुबह औपचारिक मुलाकात कर ली है. सिद्दीकी ने बताया कि यहां मैं अपने मेडिकल चेकअप के संदर्भमें आया था. मैंने अपने नेता से मुलाकात की है. मैं अभी दिल्ली में रहूंगा. मैं उनके सिंगापुर जाते समय भी मौजूद रहूंगा. इस दौरान उनके बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं भी दूंगा. राजद अध्यक्ष के सवाल पर सिद्दीकी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version