पटना में जातीय गणना को लेकर चार्ज पदाधिकारी सहित फील्ड ट्रेनर कल से लेंगे प्रशिक्षण, तैयारी पूरी
Bihar News: प्रशिक्षण में 45-45 चार्ज पदाधिकारी के अलावा सहायक चार्ज पदाधिकारी व 296 फील्ड ट्रेनर शामिल होंगे. जातीय गणना के लिए अदालतगंज स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गयी है.
पटना. जातीय गणना के लिए सभी घरों से विस्तृत जानकारी लेने के तौर तरीके के बारे में चार्ज पदाधिकारी, सहायक चार्ज पदाधिकारी व फील्ड ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए उन्हें 21 से 23 दिसंबर तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण में 45-45 चार्ज पदाधिकारी के अलावा सहायक चार्ज पदाधिकारी व 296 फील्ड ट्रेनर शामिल होंगे. जातीय गणना के लिए अदालतगंज स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गयी है.
फील्ड ट्रेनरों को एक-एक दिन का प्रशिक्षण मिलेगा
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. प्रशिक्षण के लिए आठ बैच बनाये गये हैं. पहले दिन दो, दूसरे व तीसरे दिन तीन-तीन बैच में शामिल कर्मियों को प्रशिक्षण मिलेगा. जातीय जनगणना में फॉर्म में भरने वाले डिटेल को लेकर चार्ज पदाधिकारी, सहायक चार्ज पदाधिकारी व फील्ड ट्रेनरों को एक-एक दिन का प्रशिक्षण मिलेगा.
Also Read: मुजफ्फरपुर: रवि चौरसिया पर दर्ज केस में पुलिस की जांच धीमी, राष्ट्रीय जांच एजेंसी का इंतजार
जिले में बनाये गये 45 चार्ज
पटना जिले में जातीय गणना के लिए 45 चार्ज बनाये गये हैं. इसमें 23 ब्लॉक, 11 नगर परिषद, पांच पंचायत व पटना नगर निगम के छह अंचल शामिल हैं. ब्लाॅक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर परिषद, पंचायत व नगर निगम में कार्यपालक पदाधिकारी को चार्ज पदाधिकारी की जिम्मेदारी मिली है. चार्ज पदाधिकारी ही पर्यवेक्षक के साथ प्रगणक को नियुक्त करेंगे. उन्हें घरों की नंबरिंग से लेकर मुखिया व सदस्यों के बारे में पूरा डिटेल पोर्टल पर अपलोड कराना है. मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण देंगे.