17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में कंटेनर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, आग लगने से धू-धूकर जल उठा कंटेनर, चालक व खलासी की मौत

टक्कर इतना जबर्दस्त था की ट्रक काफी दूर आगे जाकर सड़क किनारे से नीचे लुढ़क गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. पुलिस कंटेनर चालक एवं ट्रक के खलासी को लेकर अस्पताल ले गई, जहां पर दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में नेशनल हाइवे-27 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में कंटेनर का चालक और ट्रक का खलासी की मौत हो गई. वहीं कंटेनर का खलासी हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. बताया जा रहा है कि कंटेनर और ट्रक के टक्कर के बाद केबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे कंटेनर धू-धूकर जल उठा. सूचना मिलते ही केसरिया और चकिया से पहुंचे अग्निशामक दस्ते ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया. यह घटना मोतिहारी के नेशनल हाइवे-27 पर डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सेम्भुआपुर चौक के समीप सोमवार की सुबह है.

चालक और खलासी की हो गयी मौत

मृतक कंटेनर चालक राजीव कुमार यादव की पहचान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिला के करनाल अंतर्गत नगला आंटी गांव निवासी के रूप में हुई. वहीं दूसरा मृतक ट्रक खलासी प्रभाष कुमार यूपी के हरदोई जिला के संडीला थाना अंतर्गत जलालपुर गाव निवासी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि जख्मी कंटेनर का खलासी शत्रुध्न कुमार भी जलालपुर का रहनेवाला है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी. आग पूरे कंटेनर में फैलता पुलिस ने कंटेनर पर लदे ट्रांसपोर्ट के अधिकांश समानों को गाड़ी से नीचे उतरवा लिया. कंटेनर पर कपड़ा, दवा, साइकिल, परचून समेत ट्रांसपोर्ट के कई समान लदे थे.

Also Read: बिहार में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, सरकारी कार्यालयों में बिना मास्क के इंट्री नहीं, नई गाइडलाइन जारी
अग्निशामक दस्ता जब पहुंचा तब तक जल चुका था कंटेनर

अग्निशामक दस्ता जब पहुंचा तब तक परचून लदा कंटेनर जल चुका था. अग्निशामक दस्ता ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रक का चालक आगे रुक कर अपनी गाड़ी बैक कर रहा था. इसी दौरान कोटवा की ओर से आ रहे कंटेनर ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ट्रक का खलासी बुरी तरह कंटेनर की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं टक्कर के बाद गाड़ी के चालक की केबिन में ही दबकर मौत हो गई. टक्कर इतना जबर्दस्त था की ट्रक काफी दूर आगे जाकर सड़क किनारे से नीचे लुढ़क गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर चालक और ट्रक के खलासी को अस्पताल ले गई, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें