Bihar crime: मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में बंद दो भाइयों के बीच हुई भीषण मारपीट, एक की मौत
Bihar crime news: शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में रंगदारी मामले में बंद दो चचेरे भाइयों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में एक की मौत हो गयी. घटना के बाद से जेल प्रशासन सकते में है. जेल अधीक्षक ने कक्षपाल को तलब किया है.
मुजफ्फरपुर: शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में रंगदारी मामले में बंद पुरानी गुदरी निवासी सुबोध कुमार पटेल उर्फ डब्बू पटेल की एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. कारा प्रशासन ने इसकी सूचना जिला जज के अलावा डीएम को दी है. साथ ही उसके शव के पोस्टमार्टम के लिए दंडाधिकारी प्रतिनिुयक्त करने का अनुरोध डीएम से किया है. शुक्रवार को दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. सुबोध के मौत की पुष्टि जेल अधीक्षक बृजेश सिंह मेहता ने की है.
रंगदारी मांगने के मामले में जेल में बंद थे दोनों भाई
सुबोध नगर थाना क्षेत्र के शुक्ला रोड निवासी कपड़ा व्यवसायी रंजन कुमार से रंगदारी मांगने के आरोप में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के वार्ड 18 के खंड दो में अपने चचेरे भाई अभिषेक पटेल व अन्य के साथ बंद था.
अचानक हुआ विवाद, सकते में जेल प्रशासन
गुरुवार की दोपहर को दोनों भाइयों के बीच अचानक विवाद हो गया. इसमें अभिषेक पटेल ने उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद वह अचेत हो गया. सूचना पर जेल प्रशासन ने उसे आनन-फानन में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान शाम करीब साढ़े चार बजे उसकी मौत हो गयी. जेल की ओर से परिजनों को भी सूचना दे दी गयी.
अधीक्षक ने कक्षपाल से रिपोर्ट तलब की
परिजनों ने जेल में बंद अभिषेक पटेल पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि, मामले में परिजनों का बयान नहीं हो सका है. इसकी सूचना मिठनपुरा थाने की पुलिस को भी दे दी गयी है. बताया जाता है कि जेल प्रशासन ने अभिषेक को सेल में डाल दिया है. साथ ही अधीक्षक ने कक्षपाल से रिपोर्ट तलब की है.