पटना: पीरबहोर थाना क्षेत्र के रेल दावा अधिकरण परिसर में शुक्रवार की देर शाम दो वकीलों के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना में 60 वर्षीय वकील कृष्ण मोहन मुरारी और उनके बेटे अमर की गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं, जिनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. घायल वकील ने वहीं के एक वकील पर रॉड से मारपीट कर जख्मी करने आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने पीरबहोर थाना की पुलिस के सामने पीएमसीएच में फर्द बयान दर्ज कराया है. आरोप लगाते हुए कृष्ण मोहन मुरारी ने बताया कि मैं अपने बेटे के साथ परिसर में गया था. इसी दौरान उक्त वकील कार से प्लास्टिक कोटेड रॉड निकाल मुझ पर हमला कर दिया. बीच बचाव करने आये मेरे बेटे को मारपीट कर जख्मी कर दिया है.
Also Read: रामनवमी हिंसा: बिहार में केवल नालंदा-सासाराम में ही नहीं गया भी हुई थी हिंसा, कई पुलिसकर्मी घायल, जानें अपडेट
घटना के बाद पीड़ित वकील ने बताया कि वो इस घटना की शिकायत पुलिस में करने वाले हैं. इसको लेकर FIR दर्ज करायी जाएगी. हालांकि, घटना के कारण की पूरी जानकारी अभी नहीं मिली है. पुलिस ने कहा कि मामले में अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है. वकील कृष्ण मोहन मुरारी के बेटे का फर्द बयान पीएमसीएच में दर्ज कर लिया गया है. लिखित शिकायत मिलने पर जांच की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा. पुलिस मामले को गंभीरता से देख रही है.