भभुआ में एक झोपड़ी में लगी भीषण आग, अंदर सो रहे मासूम की जलकर दर्दनाक मौत

भभुआ में एक झोपड़ी में भीषण आग लग गयी. इस हादसे में झोपड़ी के अंदर सो रहे एक बालक की जलने से दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद से इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2022 11:40 PM

कैमूर: (भभुआ सदर): सोनहन थानाक्षेत्र के भोखरा गांव में झोंपड़ी में आग लगने से उसमें सोये एक वर्षीय मासूम बच्चे की झुलसने से मौत हो गयी. मृतक बालक की पहचान भोखरा गांव निवासी श्री भगवान बिंद का बेटा हरिदास के रूप में हुई है.

खलिहान में काम रहे बच्चे के माता-पिता

जानकारी के मुताबिक बच्चे के माता-पिता खलिहान में काम रहे थे. इसी दौरान झोपड़ी में आग लग गयी. हो-हल्ला सुनने के बाद बच्चे के माता-पिता झोपड़ी की और तेजी से दौड़ते हुए आये. लेकिन आग इतनी भयानक थी कि बच्चे को झोपड़ी के अंदर से नहीं निकाला जा सका. इस हादसे में बालक की दर्दनाक मौत हो गयी.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंची. पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. हर कोई अपने-अपने तर्क के हिसाब से भगवान को कोसते हुए नजर आया. जबकि बच्चे के माता-पिता व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version