Loading election data...

मधुबनी के लौकही बाजार स्थित दो मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, गोदाम में रखा करोड़ों का कपड़ा जलकर राख

Bihar News: आग की तेज लपटे देख अफरा तफरी का माहौल बन गया. आस पास के लोग अपने अपने दुकानों को सुरक्षित करने में जुट गये. वहीं कपड़ा गोदाम में लगी आग बुझाने के लिये दौड़े. पर दो मंजिला मकान होने व कपड़े में तेजी से आग फैलने से लोग आग बुझाने में नाकाम रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2022 7:08 PM

मधुबनी के लौकही थाना क्षेत्र के लौकही बाजार में रविवार को दो मंजिला इमारत पर बने कपड़ा दुकान की गोदाम में भीषण आग लग गयी. इस अगलगी मे करीब एक करोड़ रुपए के कपड़ा जलकर राख हो गया है. मामले को लेकर दुकान के मालिक संजय साह ने लिखित में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने एक करोड़ से अधिक के कपड़ा जल लाने की शिकायत की है. जानकारी के अनुसार लौकही बाजार स्थित संजय साह एवं मृत्युंजय साह के दो मंजिला मकान में कपड़ा दुकान के गोदाम में अचानक आग लग गई. जिससे उक्त गोदाम में रखा हुआ करीब एक करोड़ रुपए का सभी कपड़े जल जाने की बात अग्नि पीड़ित परिवार के द्वारा बताया जा रहा है.

दो मंजिला इमारत पर बना था गोदाम

आग की तेज लपटे देख अफरा तफरी का माहौल बन गया. आस पास के लोग अपने अपने दुकानों को सुरक्षित करने में जुट गये. वहीं कपड़ा गोदाम में लगी आग बुझाने के लिये दौड़े. पर दो मंजिला मकान होने व कपड़े में तेजी से आग फैलने से लोग आग बुझाने में नाकाम रहे. जिसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर आग लगने की सूचना दी. सूचना मिलते ही फुलपरास अनुमंडल अग्निशामक टीम के प्रभारी रामाकांत प्रसाद दो बड़े अग्निशामक वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पर अग्निशामक टीम के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

Also Read: जमुई में साली से हुआ प्यार तो कर ली शादी, दो पत्नियों का शौक पूरा करने के लिए बना शातिर ठग, अब पहुंचा जेल
अचानक लगी आग से मची अफरा तफरी

इधर अग्निकांड से पीड़ित परिवार ने एक करोड़ से अधिक रुपए मूल्य की विभिन्न प्रकार के कपड़ा जल जाने की लिखित सूचना अग्निशामक टीम को दिया है. इस अग्निकांड से पीड़ित परिवार को काफी नुकसान होने की बात बताई जा रही है. कपड़ा गोदाम में आग कैसे लगी इस बात की खुलासा नहीं हो सका है. लेकिन, लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से कपड़ा गोदाम में आग लगा है. इधर अग्निशामक टीम के प्रभारी रामाकांत प्रसाद ने बताया कि काफी लंबा कपड़ा दुकान का गोदाम था. लेकिन उनके गोदाम में अग्नि सुरक्षा तंत्र नहीं लगा हुआ था. जिसके कारण अग्निशामक टीम को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी है.

Next Article

Exit mobile version