छपरा में चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी भयंकर आग, देखते ही देखते पूरी बस्ती हो गई राख

बिहार में पछुआ हवा के कारण आगलगी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. हर दिन किसी न किसी जिले से अगलगी की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला सारण जिले का है. सोमवार को यहां चूल्हे से निकली चिंगारी से एक घर में आग लग गयी. आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2023 3:36 PM

छपरा. बिहार में पछुआ हवा के कारण आगलगी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. हर दिन किसी न किसी जिले से अगलगी की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला सारण जिले का है. सोमवार को यहां चूल्हे से निकली चिंगारी से एक घर में आग लग गयी. आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया. अगलगी की इस घटना में करीब 30 घर जलकर राख हो गये. घटना तरैया थाना क्षेत्र के खराटी महादलित बस्ती की है.

गैस सिलेंडर फटने से मौके पर अफरा-तफरी

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुबह घर की महिलाएं चूल्हे पर खाना बना रही थीं. इसी दौरान चिंगारी निकली और आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. जबतक एक घर में लगी आग पर काबू पाया जाता, आग देखते ही देखते पूरी बस्ती में फैल गयी. अगलगी की इस घटना के बाद पूरी बस्ती में चीख पुकार मच गई. लोग अपना और अपने परिजनों की जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान गैस सिलेंडर फटने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

हर संभव मदद दिए जाने का भरोसा

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और अग्निशमन की टीम पहुंची. दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया, हालांकि तबतक पूरी बस्ती जलकर स्वाहा हो चुकी थी. अगलगी की इस घटना में ग्रामीणों की लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. उनके पास अब सिर्फ शरीर पर कपड़े ही बच पाये हैं. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने अग्निपीड़ितों को हर संभव मदद दिए जाने का भरोसा दिलाया है.

Next Article

Exit mobile version