18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में CTET परीक्षा केंद्र में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, सैकड़ों छात्र दे रहे थे इम्तिहान

पटना में पीरबहोर थाना क्षेत्र के खुदाबख्श लाइब्रेरी के पास स्थित एक सीटेट परीक्षा केंद्र में आग लग गयी. घटना के दौरन केंद्र पर 100 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे.

PATNA NEWS: पटना में मंगलवार को सीटेट परीक्षा केंद्र में भीषण आग लग गयी. घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के खुदाबख्श लाइब्रेरी के पास स्थित एक परीक्षा केंद्र की है. जिस दौरान आग लगी, उस दौरान केंद्र में लगभग 100 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे. घटना के बाद मौके पर काफी देर-तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही.

मौके पर पहुंची फयार टीम

परीक्षा केंद्र में आग लगने की सूचना मिलने के बाद परीक्षा दे रहे छात्रों के बीच भगदड़ की स्थिति मच गयी. हालांकि हालात अभी काबू में हैं. इधर, मामले की सूचना मिलने के फौरन बाद फायर टीम परीक्षा केंद्र पर पहुंच गयी. फायर टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया है. सभी परीक्षार्थी भी केंद्र से बाहर निकल गये हैं. घटना के कारणओं का अभी पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि आग शायद शार्ट सर्किट से लगी थी.

परीक्षा केंद्र के बाहर जुटे छात्र

इधर, हादसे के बाद केंद्र के बाहर जुटे छात्रों ने हो-हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंची. पुलिस ने छात्रों की सभी मांगों को सुना और लिखकर एक आवेदन देने को कहा है. हंगामा कर रहे छात्रों ने परीक्षा को रद्द करने की मांग की है. बता दें कि अगलगी की घटना प्रथम पाली की दौरान हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें