Patna: दानापुर में तीन दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख

Bihar news: पटना से सटे दानापुर में तीन दुकानों में भीषण आग लग गयी. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद दमकल के 6 वाहन मौके पर पहुंचे. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2022 9:01 PM

Bihar news: पटना के दानापुर इलाके में रूई धुनने के दौरान एक दुकान में भीषण आग लग गयी. आग ने धीरे-धीरे इतना विकराल रूप ले लिया. रुई की दुकान से निकाली आग की लपटों ने पास के एक चिकेन शॉप और मोबाइल दुकान को भी अपने जद में ले लिया. घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित एक मार्केट की है. इस घटना के बाद गोला रोड पर घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

दुकान का सारा सामान जलकर राख

अगलगी की इस घटना में तीनों दुकानों का सारा सामान जलकर राख हो गया. अगलगी की इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. घटना के बारे में पीड़ित रूई दुकानदार ने बताया कि रूई धुनने वाली मशीन अचानक फट गयी. इस वजह से मशीन से चिंगारी निकली और रूई में आग पकड़ लिया. दुकानदार ने बताया कि पहले हम लोगों ने आग को भरसक बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और पास के दो दुकान में भी आग लग गयी. इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

6 दमकल वाहनों ने आग पर पाया काबू

इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर फौरन अग्निशमन टीम पहुंची. जिसके बाद भयानक आग को देखते हुए टीम ने कुल 6 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर बुलाया. जिसके बाद आग पर पूरी तरीके से काबू पाया गया. फायर टीम की तत्परता से बड़ा हादसा तो टल गया. लेकिन अग लगी की इस घटना में तीनों दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गये. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने लाखों रुपये की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान जताया है.

Next Article

Exit mobile version