19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में भीषण अगलगी, तीन घर जले, बच्ची समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत

औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव में भीषण आग लग गयी है. इस अगलगी में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, तीन लोग झुलस गये हैं. आग में झुलसे लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

औरंगाबाद. औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव में भीषण आग लग गयी है. इस अगलगी में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, तीन लोग झुलस गये हैं. आग में झुलसे लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं, घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है. मृतकों की पहचान विनय रिकियासन की पत्नी गीता देवी, सतलेश भुइयां की पत्नी रीना देवी, सतलेश भुइयां की बेटी रानी कुमारी व धीरज कुमार के रूप में की गयी है. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे.

छप्पर पर पुआल में लगी आग से तीन घर तबाह

घटना के संबंध में बताया गया है कि घर के छप्पर में आग लगी और यह आग धीरे-धीरे घरों में फैल गयी. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि दोपहर में खाना बन रहा था. खाना बनाने के दौरान ही चिंगारी उठी और पुआल में आग लग गयी. आग घर के दरवाजे पर लगी, जिसके कारण लोग बाहर नहीं निकल पाये. अंदर जल रहे लोगों की शोर सुनकर आसपास लोग पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि तीन लोग जिंदा जल गये. इस हादसे में तीन घर जलकर राख हो गये. वहीं मां और बेटी सहित एक अन्य महिला की मौत हो गयी है. मुफस्सिल थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रही. जान बचाने के लिए भाग रहे तीन लोग घायल हो गये हैं. घायलों की पहचान रीना कुमारी, शिला कुमारी एवं राहुल कुमार के रूप में हुई है. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

दमकल की गाड़ी आने से पहले ही सबकुछ हो चुका था राख

ग्रामीणों ने बताया कि घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद मौके पर चार दमकल की गाड़ियां पहुंची. दमकल की टीम के पहुंचने से पहले ही आग बुझ चुकी थी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही एडीएम आशीष कुमार सिन्हा, एसडीओ विजयंत, सीओ अंशुकुमार, अंचल निरीक्षक तौकीर आलम, जिला पार्षद अनिल यादव, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, राघवेंद्र सिंह, राजस्व कर्मचारी ओमप्रकाश गुप्गुता सहित कई अन्य पदाधिकारी और कर्मी पहुंचे. एडीएम ने बताया कि मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा. अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में चार लाख का भुगतान मृतक के परिवार को किया जाएगा. जिन लोगों का घर जला है, उन्हें भी मुआवजा राशि दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें