14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में भीषण आग, केमिकल फटने से स्थिति हुई भयावह, तीन दमकल के साथ फायर बिग्रेड के कर्मी पहुंचे

भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के गोलाघाट चौक के पास एक मकान में आग लग गयी है. घर में अधिक मात्रा में डीयू रखा हुआ था. डीयू आग के चपेट में आते ही तेज आवाज के साथ फटने लगा. इससे निकलने वाला केमिकल के संपर्क में आकर आग और तेज हो गया.

भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के गोलाघाट चौक के पास एक मकान में आग लग गयी है. देखते ही देखते आग भयावह रूप ले लिया. आग लगने का कारण शर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि मकान में रहने वाले सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गये है. बताया जा रहा है कि आग बेकाबू होने से पहले ही मनीष अपने परिवार के साथ घर के बाहर निकल गये. मनीष गोलाघाट निवासी रंजन रूटगा के मकान में पिछले तीन साल से किराये पर रह रहे है. मनीष ने बताया रविवार की सुबह करीब सवा नौ बजे कमरे में शार्ट सर्किट हो गया. जिससे रूप में आग लग गयी. आनन फानन में किचन से गैंस सिलेंडर को बाहर फेंक दिया. इसके बाद फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी. धीरे धीरे आग डीयू में लगना आरंभ हो गया.

आग बुझाने के लिए बुलाना पड़ा पांच दमकल गाड़ी

डीयू आग के चपेट में आते ही तेज आवाज के साथ फटने लगा. इससे निकलने वाला केमिकल के संपर्क में आकर आग और तेज हो गया. आग के साथ तेज धुआं से स्थिति भयावह होने लगी. आग की वजह से मकान का छज्जा भी गिरने लगा. सूचना पर तीन दमकल वाहन के साथ फायर बिग्रेड कर्मी पहुंच कर आग बुझाने में जुट गये है. केमिकल की वजह से लगी आग को काबू करने वाला यंत्र भी लेकर फयर ब्रिगेड के कर्मी पहुंचे है. करीब दो घंटे के बाद दमकल के तीनों वाहन का पानी खत्म हो गया. अंत में दो और वाहन को बुलाना पड़ा.

Also Read: बेगूसराय में STF की बड़ी कामयाबी, बस स्टैंड से तीन कुख्यात तस्करों को हथियार के साथ दबोचा
मची अफरा-तफरी

बताया जा रहा है की मनीष किराये के मकान में रह कर डियू का कोरोबार भी करते है. काफी संख्या में डीयू इनके कमरे में रखा था. वहीं आग लगने की सूचना में आसपास रहने वाले लोग एकत्र हो गये. भारी भीड़ लगने से दमकल कर्मी को आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही थी. अंत में तातारपुर पुलिस ने इस मार्ग पर परिवहन के परिचालन पर रोक लगाया गया. वहीं जिस जगह पर आग लगी थी, उससे कुछ कदम की दूरी पर दो स्कूल का संचालन होता है. रविवार होने की वजह से स्कूल बंद था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें