पटना. पटना के शाहपुर लोदीपुर गांव स्थित कचड़े के एक गोदाम में भीषण आग लग गयी है. जानकारी के मिलने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गये हैं, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि लोगों से उसपर काबू पाना संभव नहीं हो पाया. इसबीच सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाडियां लगायी गयी, लेकिन इस भीषण आग ने गोदाम को पूरी तरह जलाकर राख कर दिया. इस दौरान आग से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गयी.
बताया जाता है कि गोदाम पटना सिटी के मोगलपुरा नौधाल निवासी जफर अली का है. लगभग एक साल से शाहपुर में वे कचड़ा प्रोसेसिंग के लिए एक बड़ा गोदाम ले रखे थे. इस गोदाम में 12 व्यक्ति काम करते थे. अमूमन इस गोदाम में कचड़ा छटाई का काम दिन में ही होता था. गोदाम मालिक जाफर अली ने बताया कि रात में इस गोदाम कोई नहीं रहता है. वैसे राशन और सिलेंडर आदि कुछ सामान शुक्रवार को ही लाकर गोदाम में रखा गया था. उन्होंने कहा कि कुछ कर्मियों को इस गोदाम में रहने के लिए ये इंतेजामत किये गये थे.
जाफर अली ने बताया कि गोदाम में पहले से रखे एक सिलेंडर, एक जेनरेटर, खाने पीने का सामान के साथ में लगभग 15 लाख रुपए की प्रोसेसिंग किया हुआ कचड़ा जल कर स्वाहा हो गया हैं, जबकि इस भयंकर आग ने पूरे गोदाम को जलाकर राख कर दिया है. मौके पर सालिमपुर और खुसरूपुर थाना पहुंच चुकी थी. जाफर अली ने बताया कि दमकल की गाड़ियां सूचना देने के दो घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची थी.