जहानाबाद में भीषण अगलगी, रेस्टोरेंट का लाखों का सामान राख

जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के काको रोड के माधव नगर के समीप एक यम्मी चॉयस फैमिली रेस्टोरेंट में बीती देर रात भीषण आग लग गयी. इस अगलगी में लाखों रुपए का सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2023 1:35 PM

जहानाबाद. बिहार में जैसे-जैसे तापमान बढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे आगलगी की घटना लगातार घट रही है. बढ़ती गर्मी और तेज पछुआ हवा के कारण बिहार के अलग-अलग जिलों से आग लगने की खबर सामने आ रही है. ताजा घटना जहानाबाद का है. जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के काको रोड के माधव नगर के समीप एक यम्मी चॉयस फैमिली रेस्टोरेंट में बीती देर रात भीषण आग लग गयी. इस अगलगी में लाखों रुपए का सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के बिजली ऑफिस के सामने एक बिल्डिंग में स्थित रेस्टोरेंट में बीती देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गयी. आग की लपटें देख लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. वहां अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई जहां काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनट में रेस्टोरेंट्स में लाखों रुपए का नुकसान हो गया. रेस्टोरेंट्स में रखा समान का समान सोफा टीवी एसी कैश काउंटर सभी सामान जलकर राख हो गया.

शॉट सर्किट के कारण रेस्टोरेंट में लगी आग

रेस्टोरेंट संचालक सोनू कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि बिजली के शॉट सर्किट के कारण रेस्टोरेंट में आग लग गयी, जिसमें एसी, फ्रिज, सोफा सहित कई कीमती सामान जलकर राख हो गये. रेस्टोरेंट संचालक ने बताया कि अगर सही समय पर फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची तो बड़ी अनहोनी घटना भी हो सकती थी, लेकिन आम लोगों के सूझबूझ के कारण बड़ी अनहोनी होने से बच गयी है.

Next Article

Exit mobile version