Loading election data...

खगड़िया में भीषण अगलगी, 20 से अधिक घर जलकर राख

जिले में इन दिनों गर्मी बहुत अधिक है. तापमान 40 से 43 डिग्री तक पहुंच चुकी है. ऐसे में तेज हवा का एक झोंका चिंगारी को प्रलय में बदल देता है. बिहार में आज कल अगलगी की तमाम घटनाएं हवा में नरमी की कमी के कारण हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2023 2:18 PM

खगड़िया. जिले में इन दिनों गर्मी बहुत अधिक है. तापमान 40 से 43 डिग्री तक पहुंच चुकी है. ऐसे में तेज हवा का एक झोंका चिंगारी को प्रलय में बदल देता है. बिहार में आज कल अगलगी की तमाम घटनाएं हवा में नरमी की कमी के कारण हो रही है. छोटी सी चिंगारी गांव में राख में बदल दे रही है. अब तक कई घर अगलगी की घटना में जलकर राख हो चुके हैं. ताजा मामला खगड़िया है. यहां अगलगी की घटना में 20 घर जलकर राख हो गये है. इस घटना में लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.

20 घर जलकर पूरी तरह से राख

घटना के संबंध में बताया जाता है कि यह घटना जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत सरसावा पंचायत के वार्ड नंबर तीन के जंगली सिंह टोला की है. जहां खाना बनाने के दौरान आग लगने से 20 घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया है, जबकि एक घर को आंशिक क्षति पहुंची है. बताया जा रहा कि आग पर ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह काबू पा लिया गया है. वहीं घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक महिला के द्वारा चूल्हा पर खाना बनाया जा रहा था. इसी दौरान आग लग गई देखते ही देखते आग भयावह रूप ले लिया.

प्रशासन पर गुस्सा

वहीं, आसपास के लोगों ने आग की चिंगारी देखा तो आग बुझाने पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी तरह काबू पा लिया गया. इस घटना में 20 घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया है, जबकि एक घर को आंशिक क्षति पहुंची है. वहीं आग लगने से सभी के घर में रखे सारा समान जलकर राख हो गया. लोगों का कहना है कि आग बुझाने में प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली. ग्रामीणों ने बहुत प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयावह थी और पानी आसपास प्रयाप्त मात्रा में नहीं था, जिसके कारण कुछ बचाया नहीं है.

Next Article

Exit mobile version