मुजफ्फरपुर में भीषण अगलगी, एक ही परिवार के तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत

तेज पछुआ और भीषण गर्मी के कारण बिहार में अगलगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. हर दिन आग लगने की वजह से दर्जनों घर राख हो रहे हैं. अगलगी की इन घटनाओं में अब तक कई लोगों की जिंदा जलने से मौत हो चुकी है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर से का है. यहां शुक्रवार को हुई भीषण अगलगी में दर्जनभर घर जलकर खाक हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2023 4:06 PM

मुजफ्फरपुर. तेज पछुआ और भीषण गर्मी के कारण बिहार में अगलगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. हर दिन आग लगने की वजह से दर्जनों घर राख हो रहे हैं. अगलगी की इन घटनाओं में अब तक कई लोगों की जिंदा जलने से मौत हो चुकी है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर से का है. यहां शुक्रवार को हुई भीषण अगलगी में दर्जनभर घर जलकर खाक हो गये. इस हादसे में तीन लोग की झुलसकर मौत होने की भी सूचना है. आग इतनी भीषण लगी थी कि आग की लपटें आसामान छू रहे थी. लपटें देख स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने फौरन इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया. सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी.

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

घटना के संबंध में बताया जाता है कि यह घटना जिले के कथैया थाना क्षेत्र के जसौली गाँव के बाबूटोला की है. शुक्रवार को खाना बनाने के दौरान चिंगारी से घर में आग लग गयी. इस आग ने आसपास के कई घरों को जलाकर राख कर दिया. शुक्र रहा कि आसपास के घरों से लोग बाहर आ गये थे. इसके बावजूद 3 लोग की झुलसने से मौत होने की बात कही जा रही है. पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान फिजा मियां, उसकी पत्नी मुमनेश बेगम और बहू अलीना बेगम के रूप में हुई है. तीनों के जिंदा जलने से कोहराम मच गया.

घर का सामान निकालने के चक्कर में झुलसे

बताया जा रहा है कि आगजनी में परिवार के अन्य सदस्य भी झुलस गये हैं. स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि शुक्रवार को करीब 11 बजे दिन में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से झोपड़ीनुमा घर में आग लगी. इसके बाद परिजन जान बचाकर भागने लगे. कहा जा रहा कि घर से सामान निकालने के दौरान ये सभी लोग आग की चपेट में आ गये. आग की लपेट तेज होने के कारण कुछ ही समय में सभी सामान जलकर राख हो गया. पिछले सप्ताह भी जिले के सदर थाना क्षेत्र में रामदयालु इलाके में आगजनी की भीषण घटना में चार सगी बहनें की जिंदा जलने से मौत हो गई थी. इसके बावजूद लोग खाना बनाने के दौरान सावधानी नहीं बरत रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version