Loading election data...

पटना के बिहटा में भीषण अगलगी, पांच एजेंसियों का सामान राख, करोड़ों का नुकसान

अमहारा मुसहरी के समीप सभी एजेंसी एक छत के नीचे स्थापित है. अग्निशमन सेवा की कई गाड़ियों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2022 10:56 AM

पटना. बिहटा थाना क्षेत्र के अमहार में मंगलवार की सुबह हुई अगलगी की घटना में कई प्रतिष्ठान के सामान जलने की सूचना है. जानकारी के अनुसार अमहार स्थित माँ विंध्यवासिनी ईटरप्राइजेज में सुबह अचानक आग लग गयी. अगलगी से एजेंसी के करीब दो करोड़ रुपये से ऊपर की संपत्ति जलकर राख हो चुकी है.

आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के प्रतिष्ठानों को भी नुकसान पहुंचा है. इस आगजनी में शारदा इंटरप्राइजेज, शंकर डिस्ट्रीब्यूटर, मारुति इंटरप्राइजेज एवं श्री इंटरप्राइजेज जैसी एजेंसियों के समान भी जलीं हैं. एक पिकअप गाड़ी में भी आग लगी है.

घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस ने अग्निशमन सेवा की कई गाड़ियों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. इस संबंध में एजेंसियों के मालिक रवि शंकर, प्रभा शंकर, जटा शंकर, गणेश शंकर ,कंचन कुमार ने कहा है कि असामाजिक तत्वों ने आग लगाने का काम किया है.

पुलिस के अनुसार अगलगी की घटना कैसे घटी फिलहाल जानकारी नही हो पायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है अमहारा मुसहरी के समीप सभी एजेंसी एक छत के नीचे स्थापित है. बीते सोमवार की रात करीब दस बजे एजेंसी के मालिक दुकान को बंद कर घर लौटे थे.

मंगलवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुनः एजेंसी पर पंहुचे, तो देखा उक्त गोदाम से भीषण आग की लपटें निकल रही हैं. घटना की सूचना पर आसपास के लोगो पंहुच आग पर काबू पाने की कोशिश, तो जरूर किया, लेकिन रौद्र रूप धारण कर लिया था. वही एनडीआरफ की टीम भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई है.

इनपुट- बैजू कुमार

Next Article

Exit mobile version