दरभंगा में साड़ी के शो रूम में भीषण आग, 10 दमकल की गाड़ियां पहुंची, 50 लाख कैश समेत डेढ़ करोड़ की संपत्ति राख
दरभंगा के महावीरजी चौराहा के निकट बटोरन कॉम्प्लेक्स में रविवार की रात भीषण अगलगी की घटना में 50 लाख कैश सहित डेढ़ करोड़ की संपत्ति खाक हो गयी. इसमें चार व्यवसायियों की सामग्री जल गयी. 15 कमरे में सजे इस भवन के बहूरानी साड़़ी शो रूम से उठी चिंगारी ने पूरे कॉम्प्लेक्स को अपनी चपेट में ले लिया.
दरभंगा के महावीरजी चौराहा के निकट बटोरन कॉम्प्लेक्स में रविवार की रात भीषण अगलगी की घटना में 50 लाख कैश सहित डेढ़ करोड़ की संपत्ति खाक हो गयी. इसमें चार व्यवसायियों की सामग्री जल गयी. 15 कमरे में सजे इस भवन के बहूरानी साड़़ी शो रूम से उठी चिंगारी ने पूरे कॉम्प्लेक्स को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय प्रशासन की सूझबूझ व तत्परता से बाजार की अन्य दुकानों को बचा लिया गया.
Also Read: बिहार के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिलेंगी अब 611 तरह की दवाएं, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
रात्रि करीब साढ़े दस बजे बहूरानी शो रूम से उठी आग की लपट देख स्थानीय लोग पुलिस को सूचना देकर आग पर काबू पाने में जुट गये. डेढ़ घंटे बाद अग्निशामक के छोटे-बड़े दस दस्ताें ने आग पर काबू पाया. इसमें बेनीपुर, बिरौल, विश्वविद्यालय, हायाघाट के अग्निशामक दस्ता शामिल थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आग की लपट देख दोनों साइड की दुकानों व मकानों को सुरक्षित करने में जुट गयी. होटलों व मकानों से गैस सिलिंडरों को बाहर निकलवा कर आग की लपट को रोकने में स्थानीय लोगों के साथ भिड़ गयी. इस घटना में ठाठोपुर निवासी सुधीर सिंह के साड़ी शो रूम के साथ दो गोदाम भी जलकर राख हो गये. इसके बाद मकान मालिक की गृह लक्ष्मी किराना व किसान सेवा केंद्र व आदावन निवासी अमरनाथ मंडल के आरके एंटरप्राइजेज भी आग की चपेट में आ गये. इस घटना में चारों व्यवसायियों को हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि लोगों को आशंका है कि साड़ी के गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी. इसके बाद आग कपड़ों के माध्यम से फैलकर विकराल हो गयी. बड़ी बात ये है कि हादसे में किसी के व्यक्ति के घायल होने की सुचना नहीं है.