16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में शराब तस्करों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली की तड़तड़ाहट से दहशत में लोग

नालंदा में शराब तस्करों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की सूचना है. पुलिस टीम ने घटनास्थल पर से 10 लीटर शराब बरामद की. बदमाशों ने करीब दो दर्जन राउंड दोनों ने गोलियां चलायीं. हालांकि गोलीबारी की इस घटना में किसी की हताहत की सूचना नहीं है.

नालंदा. बिहार के नालंदा के बिंद थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव में शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों से अचानक फायरिंग कर दी. गोलीबारी से गांव व आसपास के इलाके दहल उठा. गोली की आवाज सुनकर लोग घरों में दुबक गये. ग्रामीणों की मानें तो गोलीबारी के दौरान पुलिस से हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया. लेकिन बदमाशों ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. करीब एक घंटे तक रूक रूककर फायरिंग होते रही. गोलीबारी की आवाज थमते ही पुलिस शराब कारोबारी के घरों पर धावा बोल दिया. यह घटना बीती रात की बतायी जा रही है.

शराब पकड़ने गई पुलिस को देख बदमाशों ने की गोलीबारी

पुलिस टीम ने घटनास्थल पर से 10 लीटर शराब बरामद की. बदमाशों ने करीब दो दर्जन राउंड दोनों ने गोलियां चलायीं. हालांकि गोलीबारी की इस घटना में किसी की हताहत की सूचना नहीं है. गांव में गोली की तड़तड़ाहट से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीण एक घंटे से अधिक समय तक अपने -अपने घरों में दुबके रहे. एसपी अशोक मिश्रा थाना पहुंच कर जायजा लिया. थानाध्यक्ष को विधि व्यवस्था बनाये रखने समेत कई आवश्यक निर्देश दिया. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा आपसी विवाद में गोलीबारी की है. बदमाशों की पहचान की जा रही है. बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Also Read: नालंदा में जंगली फल खाने से 18 छात्र बीमार, गंभीर हालत में सभी को कराया गया अस्पताल में भर्ती
छापेमारी के बाद भी नहीं बाज आ रहे शराब तस्कर

उत्पाद विभाग और थाना पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी कर शराब धंधेबाज समेत शराबियों के खिलाफ पकड़ने के लिए अभियान चला रहा है. छापेमारी के बाद भी शराब कारोबारी बाज नहीं आ रहे हैं. उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की देर रात एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की. चकदिवावर, चकरसलपुर, केवई बिगहा, छोटी पहाड़ी, बड़ी पहाड़ी, पंडितपुर, विस्थापित, सिलाव, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, हरनौत आदि स्थानों से 16 धंधेबाज और 27 लोग शराब पीते पकड़े गये. उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान एक हजार लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब को घटनास्थल पर ही नष्ट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें