गोपालगंज में महिला की मौत के बाद जमकर हंगामा, पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरे परिजन
गोपालगंज में महिला की संदिग्ध हालत में मौत होने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. शव को लेकर थाना के गेट पर पहुंचे और बवाल करने लगे. लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
गोपालगंज के जादोपुर थाने के बरइपट्टी गांव में महिला की संदिग्ध हालत में मौत होने के बाद परिजनों ने मंगलवार की शाम जमकर हंगामा किया. शव को थाने के बाहर रखकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. मृत महिला का नाम माया देवी है, जो रामा देवी की पत्नी थी. परिजनों का आरोप है कि जादोपुर थाने में तैनात छोटा बाबू की पिटाई से महिला की हालत बिगड़ी, इसके बाद इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मौत की खबर मिलने के बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गये. शव को लेकर थाना के गेट पर पहुंचे और बवाल करने लगे. लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान घंटों देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. पुलिस अधिकारियों की पहल पर लोग शांत हुए. हालांकि एसपी आनंद कुमार ने इस पूरे मामले में इंकार किया है और बीमारी से महिला की मौत होने की बात बताते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही है.
बच्चों को लेकर हुआ था विवाद
जादोपुर थाने के बरइपट्टी गांव में बच्चों के बीच सोमवार को आपसी विवाद हुआ था. बच्चों के बीच हुआ विवाद बड़ों तक पहुंच गया. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने मृत महिला माया देवी और उसके बेटे की पिटाई कर दी. वहीं पुलिस जब जांच के लिए पहुंची, तो माया देवी के बेटे को गिरफ्तार कर थाना लेकर जाने लगी. मृत महिला की पुत्री अंशु कुमारी का आरोप है कि पुलिस ने माया देवी की पिटाई की, दसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गयी और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी.
Also Read: समस्तीपुर की ज्वेलरी दुकान में घुसकर लूटपाट, अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक युवक की मौत
पोस्टमार्टम करा रही पुलिस
महिला की मौत के बाद परिजनों के आरोप को देखते हुए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने इस पूरे मामले की जांच की है. एसडीपीओ का कहना है कि किसी के समझाने-सिखाने पर परिजन थाने पर शव को लेकर पहुंच गये थे, ताकि मुआवजे के प्रावधान में शामिल हो सकें. इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है.