11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुर-दामाद के बीच जमकर चले लात-घूंसे, रणक्षेत्र में बदल गया जहानाबाद सदर अस्पताल

अपनी पत्नी को देखने सदर अस्पताल आये एक पति की ससुरालवालों ने जमकर धुनाई कर दी. ससुरालवालों का आरोप है कि पति के अत्याचार के कारण ही पत्नी आज अस्पताल में भर्ती है. ससुर और दामाद के बीच जमकर हुई मारपीट से सदर अस्पताल में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा.

जहानाबाद. अपनी पत्नी को देखने सदर अस्पताल आये एक पति की ससुरालवालों ने जमकर धुनाई कर दी. ससुरालवालों का आरोप है कि पति के अत्याचार के कारण ही पत्नी आज अस्पताल में भर्ती है. ससुर और दामाद के बीच जमकर हुई मारपीट से सदर अस्पताल में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. कुछ देर के लिए इस पारिवारिक लड़ाई के कारण पूरा सदर अस्पताल परिसर रणक्षेत्र में बदल गया था.

दामाद पर जमकर लात-घूसे बरसाये

ससुर के साथ साथ ससुराल के अन्य लोगों ने दामाद पर जमकर लात-घूसे बरसाये. दामाद ने भी अपने स्तर पर ससुर और ससुराल पक्ष के लोगों का जमकर मुकाबला किया और कई घूंसे मारे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ अस्पताल परिसर में मौजूद रही.

पत्नी को देखने सदर अस्पताल आया था पति

दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के नाका नंबर एक का रहने वाला शख्स अपनी पत्नी से मिलने के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचा था. शख्स का ससुर अपनी बेटी का इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचा था. इसी दौरान दामाद को देख ससुर ने अपना आपा खो दिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. ससुर का आरोप था कि उसका दामाद उसकी बेटी के साथ ठीक से नहीं रखता है और उसके साथ अक्सर मारपीट करता है. उसके अत्याचार के कारण ही आज उसकी बेटी अस्पताल में भर्ती है.

अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल

मारपीट की इस घटना के बाद सदर अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग बीच बचाव कर रहे थे तो कुछ मारपीट का वीडियो बनाते नजर आए. इधर मारपीट की इस घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया. इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें