बिहार के बेगूसराय जिला के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र की दादूपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय, दादुपुर अनुसूचित में शिक्षिका के व्यवहार को लेकर बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी कर दी. विद्यालय में तालाबंदी की सूचना मिलते ही कुछ ही देर में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गये और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका के गलत व्यवहार को लेकर निलंबित करने की मांग कर रहे थे.
शिक्षा समिति के अध्यक्ष दिलीप साह, सचिव ज्योति कुमारी, विद्यालय पोषक क्षेत्र के अभिभावक विक्रम कुमार, लाल मोहन कुमार, अनुपम कुमार, बीजों पासवान समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय, दादुपुर अनुसूचित विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका रंजू देवी का व्यवहार ठीक नहीं है, उनके द्वारा पठन-पाठन के दौरान छात्रों के साथ मारपीट की जाती है, कभी-कभी शिक्षिका के मारपीट के दौरान छात्र घायल हो जाते हैं.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में हो रही है झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने बताया कब लगेगा इसपर ब्रेक
जब इस बात कि शिकायत अभिभावकों द्वारा की जाती है, तो विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका व उनके परिजन लड़ाई-झगड़ा पर उतारी हो जाती है. मारपीट के कारण छात्र विद्यालय जाना नहीं चाहता है. विद्यालय में तालाबंदी की सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय जायसवाल के द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी. सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा कार्यालय में कार्यरत लेखापाल विपिन कुमार विद्यालय परिसर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया, लेकिन लेखापाल को भी आक्रोशित ग्रामीणों के कोपभाजन होना पड़ा.
Also Read: Patna Nagar Nigam: पटना नगर निगम सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म, इन आठ बिंदुओं पर हुआ समझौता
ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका को विद्यालय से हटाया जाये, जब तक शिक्षिका को नहीं हटाया जाएगा तब तक हमलोग विद्यालय का ताला नहीं खोलेंगे. वहीं आक्रोशित शिक्षा समिति के अध्यक्ष,सचिव समेत ग्रामीणों ने विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका के खिलाफ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समेत नियोजन समिति को आवेदन देकर शिकायत किया है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि प्राथमिक विद्यालय दादुपुर अनुसूचित में कार्यरत शिक्षिका विक्षिप्त है, विद्यालय पठन पाठन के दौरान छात्रों को बेरहमी के साथ मारपीट करती रहती है. जब एचएम के द्वारा विरोध किया जाता है तो हमेशा विद्यालय में लड़ाई-झगड़ा होते रहता है.
इन्हीं सब कारणों से विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था में दिन-प्रतिदिन गिरावट आ रही है.पठन-पाठन नहीं होने से बच्चों का भविष्य अंधकार मय होते जा रहा है. उन्होंने बताया कि शिक्षिका को विद्यालय से नहीं हटाया गया तो कभी भी छात्रों के साथ कोई ना कोई अनहोनी हो सकता है. विद्यालय के एचएम संजय जंसवाल ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका का व्यवहार ठीक नहीं है उक्त शिक्षिका हमेशा बच्चों के साथ मारपीट करती है, जिसकी शिकायत विभाग को लिखित रूप से दे चुके हैं.
Also Read: Bihar Weather Update: हथिया नक्षत्र में हुई झमाझम बारिश के बाद सामने आयी ये तस्वीर, देखिए फोटो..
बुधवार सुबह भी शिक्षिका ने बच्चों के साथ मारपीट की. परिजनों द्वारा शिकायत के बाद घटना की सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दे दी गयी है. सूचना के बाद पंचायती राज पदाधिकारी विश्वनाथ कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर शिक्षिका को स्थानांतरण करने का आश्वासन देने के बाद समझा-बुझा कर विद्यालय का ताला खुलवाया.