बिहार में वैक्सीन के लिए लोगों के बीच संग्राम, फोड़ा एक दूसरे का सिर, गाइडलाइन टूटी, भागे स्वास्थ्यकर्मी
पांच दिनों के बाद बुधवार को वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोगों का सब्र टूट गया. जिला मुख्यालय के आंबेडकर भवन, नगर पर्षद, मांझा के माधव हाइस्कूल, सदर प्रखंड के जादोपुर समेत कई केंद्रों पर हंगामा हुआ.
गोपालगंज . पांच दिनों के बाद बुधवार को वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोगों का सब्र टूट गया. जिला मुख्यालय के आंबेडकर भवन, नगर पर्षद, मांझा के माधव हाइस्कूल, सदर प्रखंड के जादोपुर समेत कई केंद्रों पर हंगामा हुआ. नगर पर्षद कार्यालय परिसर में स्थिति ऐसी हो गयी कि कतार में खड़े लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. एक-दूसरे का सिर फूट गया.
इसके बाद नगर थाने से पुलिस को बुलाना पड़ा. पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. घायल दो लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां अफरातफरी के बीच लोगों को टीका लगाया गया. अधिकांश केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा. टीका केंद्रों पर हो रही भीड़ के कारण कोरोना फैलने का खतरा बढ़ सकता है.
बरौली में टीका लेने के दौरान धक्का-मुक्की, नोकझोंक
बरौली प्रखंड में कहीं भी टीका लगने की सूचना पर हजारों लोगों की भीड़ पहुंच रही है और इस वजह से टीकाकर्मियों सहित लोकल लोगों को भी भारी परेशानी हो रही है. कई दिनों बाद नगर पंचायत के पांच वार्डों में टीकाकरण केंद्रों पर टीका पहुंचा, तो टीकाकरण के लिए हजारों की भीड़ पहुंच गयी. यह नजारा प्रावि कोटवां, उमवि मोहनपुर, उमवि फतेहपुर, कन्या प्रावि भड़कुइयां तथा प्रावि रतनसराय आदि स्कूलों पर देखा गया.
यहां न केवल अन्य वार्ड के बल्कि प्रखंड के दर्जनों गांवों से भी लोग टीका लेने पहुंच गये. टीका लेने वालों के बीच धक्का-मुक्की तथा नोकझोंक तो आम बात थी. कई जगह लड़ाई होते-होते बची. नप के सभी पांच केंद्रों पर चार-चार सौ टीके उपलब्ध कराये गये थे, लेकिन भीड़ होने की वजह से टीकाकर्मियों को काफी परेशानी हुई और टीका देने की रफ्तार काफी धीमी रही. खबर लिखे जाने तक टीकाकरण केंद्रों पर टीका देने का काम काफी सुस्त था.
मांझा में वैक्सीनेशन के लिए मारपीट, सेंटर से भागे कर्मी
मांझा माधव हाइ स्कूल में बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन के लिए पहुचे लोगों ने आपस में जमकर मारपीट की. मारपीट होते देख स्वास्थ्यकर्मी वैकसीनेशन सेंटर से भाग खड़े हुए. बाद में पुलिस के पहुंचने के बाद वैक्सीनेशन शुरू हुआ. बताया जाता है कि बुधवार को प्रखंड के माधव हाइ स्कूल सहित शेखपरसा, बथुआ, जगरनाथा, निमुइया पंचायतों में कोरोनारोधी टीका देने कैंप लगाया गया था.
वैक्सीन लेने के लिए लोग सुबह से ही कैंप पर पहुंच कर कतार में लग गये थे. माधव हाइस्कूल स्थित कैंप पर स्वास्थ्यकर्मियों के पहुंचते ही लोग आगे आने के लिए आपस में धक्का-मुक्की करने लगे. धक्का-मुक्की के बीच ही उपस्थित लोग आपस में उलझ गये .और देखते ही देखते मारपीट करने लगे.
इससे वहां पर अफरातफरी मच गयी. अफरातफरी मचते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मी सेंटर से भाग गये. इससे घंटों वैक्सीनेशन बंद हो गया. सूचना मिलने के बाद एक्शन में आयी मांझा थाना पुलिस ने सेंटर पर पहुंच कर दोबारा वैक्सीनेशन शुरू कराया.
Posted by Ashish Jha