भागलपुर में दो बाइक की टक्कर के बाद विवाद, जमकर चले लात-घूंसे, पुलिस पर भी किया हमला

भागलपुर जिले के तिलका मांझी थाने से महज 50 गज की दूरी पर मंगलवार को दो बाइक की टक्कर हो गयी. इसके बाद दोनों बाइक सवार क्षतिग्रस्त बाइक के मुआवजे की मांग को लेकर आपस में भिड़ गये.

By Anand Shekhar | August 29, 2023 10:39 PM

Bihar News: बिहार के भागलपुर में दो बाइक के टक्कर में जमकर चले लात घूंसे | Prabhat Khabar Bihar

भागलपुर जिले के तिलका मांझी थाने से महज 50 गज की दूरी पर मंगलवार को दो बाइक की टक्कर हो गयी. इसके बाद दोनों बाइक सवार क्षतिग्रस्त बाइक के मुआवजे की मांग को लेकर आपस में भिड़ गये. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने अपने आठ-दस साथियों के साथ मिलकर जमकर मारपीट शुरू कर दी. इसी में बीच-बचाव करने आए एक दुकानदार और पुलिस के साथ भी मारपीट शुरू हो गई. ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने जब मारपीट कर रहे लोगों को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की तो भीड़ में से एक युवक ने कमर से बेल्ट निकालकर पुलिस पर ही हमला कर दिया, जिसमें उसे बचाने गया दुकानदार भी घायल हो गया.

इस संबंध में पीड़ित बाइक सवार अतुल कुमार ने बताया कि बैंक से पैसे निकाल कर जीरो माइल की ओर जा रहा था, तभी सामने से एक बाइक आयी. युवक और वृद्ध ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया. टक्कर से उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. जब उनसे बाइक के टूटे हुए सामान को ठीक कराने को कहा गया तो वे गाली-गलौज और मारपीट करने लगे. इसके बाद हम दौड़कर ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंचे…

Next Article

Exit mobile version