31.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

गया में पोखरा में मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, दो युवक घायल

गया : जिले  के आंती हरिजन टोला के पोखरा में मछली मारने को लेकर शनिवार हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गया, श्रीनिवास : जिले  के आंती हरिजन टोला के पोखरा में मछली मारने को लेकर शनिवार हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें दो युवक घायल हो गए. घायल युवक आंती गांव के मो. तारिक एवं दिनेश पासवान है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर  पहुंचे.

घटनास्थल पर पहुंची क्यू. आर.टी. टीम

इसके बाद तत्पश्चात घटना स्थल पर टिकारी एसडीओ सुजीत कुमार, डीएसपी सुशांत कुमार चंचल, इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार, बीडीओ बिपुल भारद्वाज, अंचलाधिकारी मुकेश कुमार, कोंच थानाध्यक्ष धनंजय सिंह के अलावा मो.आकिब आलम, पंचायत समिति सदस्य मुकेश कुमार, मो.हसनैन, मो.सगीर, पुण्यदेव यादव, उत्तम कुमार सहित अन्य लोग पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई. दोनों पक्षों के लोगों ने वार्ता के बाद मिलजुल कर आपसी सौहार्द में होली मनाने का निर्णय लिया. ये सब चल ही रहा था कि उसी बीच गया से जिला पदाधिकारी डॉ एस एम त्यागराजन के निर्देश पर क्यू. आर.टी. टीम आ गई और उक्त स्थल पर पुनः जांच कर शांति व्यवस्था होने के बाद लोग वापस गए.

घायलों को इलाज के लिए कराया गया भर्ती

घायल युवक मो.तारीक को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच एवं दिनेश पासवान को रफीगंज के निजी क्लीनिक में पहुंचाया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पोखरा में मछली मारने के लिए एक पक्ष के लोग गए तो दूसरे पक्ष के लोगों ने मना किया. इस पर दोनों आपस मे उलझ गए और मारपीट होने लगी. जिसकी सूचना थानाध्यक्ष को मिली तो वे पुलिस बल के साथ पहुंचे एवं फ्लैग मार्च कराया. गांव जाने वाली सभी सड़क पर पुलिस के जवानों को मुस्तैद कर दिया. बताया जा रहा है कि पूर्व से जमीन को लेकर विवाद है, जिसके कारण यह झड़प हुई. दोनों में किसी पक्ष की ओर से शिकायती आवेदन थाना पुलिस को नहीं दिया गया.

इसे भी पढ़ें : Bihar : जल्द ही शुरू होगा बिहार का चौथा एयरपोर्ट, झारखंड और बंगाल के लोगों को भी मिलेगा फायदा

इसे भी पढ़ें : Bihar : होली के दिन एक साथ उठी 4 अर्थी, गांव में पसरा मातम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels