Gaya में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दर्जन भर लोग घायल, छानबीन में जुटी  पुलिस 

Gaya: रास्ता को लेकर हुए विवाद के बीच दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए.

By Prashant Tiwari | January 3, 2025 7:26 PM
an image

Gaya: शहर के रमना मुहल्ला में शुक्रवार की सुबह रास्ता को लेकर विवाद के बीच दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में चार लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर किया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया और मारपीट में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.

विरोध करने पर किया हमला: पीड़ित

घायल सुनीता देवी ने बताया कि हमारा पुराना खपड़ैल घर है. जिसे मुहल्ला के कुछ दबंग लोग हटाकर रास्ता मांगते हैं. इसी बात को लेकर कहा सुनी हुई और दबंगों ने घर का खपड़ा पीट दिया. विरोध करने पर उन्होंने मेरे परिवार के संतोष प्रजापति, सनोज कुमार, प्रियांशु कुमारी, गीता देवी, सुनीता देवी एवं विजय प्रजापति के साथ मारपीट कर घायल कर दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी: पुलिस

दूसरे पक्ष के घायल जैन यादव सहित सहित अन्य लोगों का कहना है कि रास्ते में छप्पर की ओरी निकाला है. जिससे रास्ता बाधित है. कई दफा इसको लेकर बातचीत हुई लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं है. जब लोगों ने उनसे बातचीत करना चाहते हैं तो वे लोग झगड़ा पर उतारू हो जाते हैं और मारपीट शुरू कर देते हैं. उन्होंने कहा कि वे लोग मारपीट कर कुंदन यादव, संदीप यादव, शिवाय कुमारी, बस्तिया कुमारी, रोहित कुमार को घायल कर दिए है. दोनों पक्ष से घायल हुए लोग एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगा रहे हैं. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को शिकायत की गई है. मामले की जांच की जा रही है दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: फंदे से लटका मिला किशोर का शव, पुलिस को सूचना दिए बिना ही दाह संस्कार की तैयारी में थे परिजन

Exit mobile version