12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मिड डे मील खाने के दौरान बच्चों के विवाद में अभिभावकों के बीच चले लाठी-डंडे, बंधक बनाए गए शिक्षक

बिहार के बांका में मिड डे मील खाने के दौरान दो बच्चों के बीच विवाद हुआ तो दोनों तरफ से परिजन जमा हो गए और जमकर बवाल मचा. दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे. स्कूल अखाड़े में बदल गया और स्कूल के सभी शिक्षकों को बंधक बना लिया गया.

Bihar news: बांका में मिड डे मील का भोजन खाने के दौरान बच्चों के विवाद में अभिभावकों के बीच लाठी-डंडा चला. वहीं इस विवाद में एक महिला जख्मी हो गयी. शंभुगंज थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय बघ्घा खास में मध्याह्न भोजन खाने को लेकर दो बच्चों के बीच उत्पन्न विवाद के बाद दोनों के अभिभावक एक दूसरे से भिड़ गये. इस दौरान दोनों के बीच जमकर लाठी व डंडे चले. जिसमें एक महिला जख्मी हो गयी. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल के सभी शिक्षकों को भी पुलिस के आने तक स्कूल में बंधक बनाये रखा. इसकी सूचना पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने उक्त सभी शिक्षकों को बंधक से मुक्त कराया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया.

क्या है मामला..

जानकारी के अनुसार, विधालय में बुधवार को मध्याह्न भोजन बनने के बाद रसोईया द्वारा मध्याह्न भोजन खिलाया जा रहा था. इसी दौरान छात्रा कौशल्या कुमारी को स्कूल के छात्र पियुष कुमार से ही विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि स्कूल में दोनों के अभिभावक ही पहुंचकर एक-दूसरे को गाली-गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया.

शिक्षक के साथ भी मारपीट…

इसी क्रम में स्कूल के शिक्षक गोरेलाल शर्मा ने जब विवाद को सुलझाने लगे तो एक पक्ष के लोगों ने उसी शिक्षक के साथ मारपीट करने लगे. जिसके बाद स्कूल के सभी शिक्षक भय के मारे चुप हो गये. इस दौरान दोनों पक्ष स्कूल में ही लाठी व डंटा चलाना शुरू कर दिया. जिससे कुछ देर के लिये स्कूल में अफरा तफरी मच गयी.

Also Read: बिहार: भागलपुर में एक रिटायर व एक वर्तमान सीओ पर गिरी गाज, जानें क्यों कार्रवाई करेगा विभाग..
सभी शिक्षक को बंधक बनाया

इस घटना में महिला लीला देवी पति स्व विक्रम मांझी जख्मी हो गयी. इस घटना से आक्रोशित मांझी समाज के लोग उग्र होकर स्कूल के सभी शिक्षक को ही बंधक बना लिया. जख्मी महिला लीला देवी ने पुलिस को तीन लोगों का नाम बताया जिनपर मारपीट करने का आरोप है.

प्रधानाध्यापक बोले..

जख्मी महिला ने पुलिस से दोषी पर कारवाई करने की मांग की है. इधर विधालय के प्रधानाध्यापक राजीव रंजन ने बताया कि मध्याह्न भोजन खाने के दौरान दो छात्र के बीच मामुली विवाद हुआ. लेकिन दोनों के अभिभावक ने स्कूल में पहुंचकर जमकर उधमबाजी की. जिसके कारण स्कूल में दिन भर पठन-पाठन भी ठप रहा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें