Loading election data...

मनेर में पैसे को लेकर दो पक्ष में हुई मारपीट और फायिरंग, NH30 घंटों बना रहा रणक्षेत्र

मनेर थाना क्षेत्र के गोरिया स्थान गांव में बकाया पैसे को लेकर शुरू हुआ विवाद पहले झड़प और फिर फायरिंग तक पहुंच गया. इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी, मारपीट और घंटों रोड़ेबाजी हुई. दोनों पक्षों ने कई राउंड फायरिंग भी की, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2021 5:54 PM

मनेर. मनेर थाना क्षेत्र के गोरिया स्थान गांव में बकाया पैसे को लेकर शुरू हुआ विवाद पहले झड़प और फिर फायरिंग तक पहुंच गया. इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी, मारपीट और घंटों रोड़ेबाजी हुई. दोनों पक्षों ने कई राउंड फायरिंग भी की, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

इस पूरे वारदात के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर घंटों जाम लगा रहा है. इस दौरान मुख्यमार्ग रण क्षेत्र के रूप में तब्दील रहा. इस दौरान लगभग एक दर्जन लोगों के जख्मी होने की सूचना है.

बताया जाता है कि गोरिया स्थान गांव में एक पक्ष के द्वारा जमीन खरीदारी के लिए दूसरे पक्ष को कुछ पैसा दिया गया था. जमीन और पैसा ना मिलने से शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच विवाद खड़ा हो गया. जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग बड़ी संख्या में जुट कर जमकर मारपीट और रोड़बाजी करने लगे.

रोड़ेबाजी के दौरान दोनों पक्षों ने वर्चस्व को कायम रखने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. फायरिंग के दौरान और रोड़ेबाजी में घंटों नेशनल हाईवे 30 रणक्षेत्र में तब्दील रहा. लोगों के बीच भगदड़ मची रही.

विजयादशमी के मौके पर भीड़भाड़ वाले इस इलाके में पूरी तरह से माहौल तनावपूर्ण है. मारपीट के दौरान लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए मनेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताद कर रही है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version