गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के कोंहवा गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में शनिवार को मारपीट हो गयी, इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक ही परिवार के पिता- पुत्र समेत पांच लोग घायल हो गये. घटना के बाद परिजन सभी घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज शुरू हुआ. घायलों की स्थिति अभी गंभीर है. वहीं गांव का माहौल भी तनावपूर्ण बना हुआ है.
बताया जाता है कि कोंहवा के रहने वाले हरिहर साह के परिवार के लोगों का पड़ोसियों के साथ पूर्व से जमीन का विवाद चलता आ रहा है. इसी क्रम में शनिवार को पड़ोसी गाली-गलौज करने लगे. जब हरिहर शाह के परिवार ने विरोध किया तो उन पर चाकू से हमला कर दिया गया. इसमें हरिहर साह गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं बचाव करने आयी उनकी एक पुत्री पर भी हमला किया गया, इसमें उसका हाथ टूट गया. वहीं हरिहर साह की पत्नी और दो अन्य पुत्री भी इस हमले में घायल हो गयी. इस घटना के बाद सभी का अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
वहीं, दोनों पक्षों में हुई मारपीट में लोगों ने एक दूसरे पर पत्थर भी फेंके. वहीं जख्मी लोगों को इलाज के लिए आस-पास के लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां हरिहर शाह और उनके परिवार के लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं, घायलों का इलाज चलने की वजह से पुलिस को आवेदन नहीं दिया जा सका था. हालांकि, घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद नगर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही पूछताछ कर कार्रवाई करने में जुट गई है.