19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया संदिग्ध मौत मामले में आंकड़ा बढ़ा, 24 घंटे के भीतर एक और शख्स की मौत

खगड़िया में पिछले 24 घंटे के भीतर संदिग्ध हालात में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई बीमार बताये जा रहे हैं. अलौली थाना क्षेत्र में 32 वर्षीय दिलीप साह की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि उसके एक दोस्त की भी आज संदिग्ध हालत में मौत हो गयी है.

खगड़िया. खगड़िया में पिछले 24 घंटे के भीतर संदिग्ध हालात में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई बीमार बताये जा रहे हैं. अलौली थाना क्षेत्र में 32 वर्षीय दिलीप साह की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि उसके एक दोस्त की भी आज संदिग्ध हालत में मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि दोनों ने एक साथ शराब का सेवन किया था. घटना के बाद से इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है.

16 सितंबर की सुबह पर थी शराब

मृतक की पहचान अलौली के अंब निवासी शिवा सदा के रूप में हुई है. बीते 16 सितंबर की सुबह दिलीप सदा और शिवा सदा ने एक ही जगह से शराब खरीद की पी थी. उस स्थान से और भी कई लोगों ने शराब खरीद कर पी दी. शराब पीने के बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी.

चोरी छीपे इलाज करवा रहे हैं

इन दोनों को परिजन आनन-फानन में दोनों को अलौली पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां दिलीप की इलाज के दौरान कल मौत हो गई थी. डॉक्टरों ने शिवा की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान आज उसकी भी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि कई और लोग विभिन्न अस्पतालों में चोरी छीपे इलाज करवा रहे हैं.

लोगों में दहशत का माहौल

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. दो लोगों की मौत से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें