कोटा में बिहार के विद्यार्थियों की संख्या जानकर चौंक गईं वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण से जुड़ा वाक्या जानें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण छात्र- छात्राओं से संवाद के एक कार्यक्रम में कोटा में थीं. यहां जब उन्होंने बिहार से आए विद्यार्थियों की संख्या पूछा तो सामने से आए जवाब को सुनकर चौंक गयी. जानिये पूरा वाक्या..

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2023 4:22 PM

Nirmala Sitharaman In Kota: राजस्थान के कोटा शहर को शिक्षा नगरी भी कहा जाता है. यहां इंजीनियरिंग और मेडिकल में प्रवेश पाने के लिए परीक्षा की तैयारी करने के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं देश के अलग-अलग हिस्से से आते हैं. रविवार को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने कोटा पहुंचीं तो कोचिंग में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से संवाद किया. इस दौरान जब उन्होंने पूछा कि इस कार्यक्रम में उपस्थित कितने बच्चे बिहार से ताल्लुक रखते हैं तो सामने से आई प्रतिक्रिया ने उन्हें चौंकने पर मजबूर कर दिया.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का संवाद कार्यक्रम

कोटा में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने छात्र-छात्राओं के मन में उठे कई सवालों के जवाब दिये. किसी ने स्टार्टअप को लेकर सवाल किये तो किसी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार की योजना और तैयारी को लेकर जवाब मांगा. निर्मला सीतारमण ने अपने जवाबों से सबको संतुष्ट किया. इस बीच एक ऐसा वाक्या घटा जिससे कार्यक्रम में बिहार ही बिहार की गूंज दिखी.

बिहार की उपस्थिति देखकर चौंकीं वित्त मंत्री

दरअसल, वित्त मंत्री कुछ राज्यों के नामों का जिक्र अपने सवालों के जरिये कर रही थीं और जानना चाह रही थीं कि कोटा में आयोजित इस कार्यक्रम में किन राज्यों के बच्चों की कितनी उपस्थिति है. महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों का नाम उन्होंने लिया तो इक्के- दुक्के ही बच्चों ने हाथ उपर उठाया. पर जैसे ही निर्मला सीतारमण ने बिहार के बारे में पूछा, एक सुर में करीब तीन चौथाई बच्चों ने एकसाथ हाथ ऊपर उठा लिया और एक ही सुर में YES बोले. जिसके बाद खुद वित्त मंत्री चौंक पड़ीं और अपने हथेली को मुंह पर रख लिया. जिसके बाद पूरा माहौल ही बिहार के रंग में रंगा दिखा.

https://www.youtube.com/watch?v=xqDFjkR8FMk
Also Read: Bihar Weather Today Live: गया और बांका में आज भी लुढ़का पारा, जानिये अपने जिले का तापमान, ताजा वेदर अपडेट
बिहार से हर साल बड़ी संंख्या में बिहार से जाते बच्चे

बता दें कि कोटा में बिहार से हर साल बड़ी संंख्या में छात्र- छात्राएं परीक्षा की तैयारी के लिए जाते हैं. वहीं हॉस्टल और पीजी में रहकर वो तैयारी करते हैं. कहा जाता है कि कोटा में सबसे अधिक बिहार से ही बच्चे तैयारी करने जाते हैं. इंजीनियरिंग व मेडिकल के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी वो करते हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version