15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले विधायक महबूब आलम के खिलाफ कटिहार में FIR, सरकारी कार्य में बाधा डालने का लगा आरोप

थाने में अज्ञात लोगों के साथ-साथ विधायक के खिलाफ भी अनाधिकृत रूप से धरना-प्रदर्शन करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. 22 मई को यह धरना-प्रदर्शन किया गया था.

कटिहार. बारसोई अनुमंडल के निबंधन कार्यालय में धरना-प्रदर्शन करने के दौरान सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में माले विधायक महबूब आलम पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. अवर निबंधन कार्यालय के प्रधान लिपिक के द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात लोगों के साथ-साथ विधायक के खिलाफ भी अनाधिकृत रूप से धरना-प्रदर्शन करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. 22 मई को यह धरना-प्रदर्शन किया गया था. इसको लेकर अब प्राथमिकी दर्ज हुई है. वहीं, विधायक महबूब आलम फिलहाल पटना में हैं. उन्होंने स्थानीय मीडिया को बताया कि इस मामले को लेकर वो खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे और उन्हें पूरी जानकारी देंगे.

अतिक्रमण के खिलाफ था प्रदर्शन

कटिहार के बारसोई अनुमंडल के अवर निबंधन कार्यालय परिसर को अनाधिकृत रूप से अतिक्रमणकारियों से प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराया था. इस मामले को लेकर स्थानीय बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के माले विधायक महबूब आलम ने पीड़ित दुकानदारों और अन्य लोगों के साथ मिलकर 22 मई को निबंधन कार्यालय प्रशासन का विरोध जताते हुए धरना प्रदर्शन किया था. सब रजिस्टार के विरोध में नारेबाजी भी की थी, जिसको लेकर बारसोई अनुमंडल के अवर निबंधन कार्यालय के प्रधान लिपिक सतीश कुमार श्रीवास्तव ने बारसोई थाने में माले विधायक महबूब आलम के विरुद्ध मामला दर्ज करवा दिया है.

विधायक के खिलाफ थाने में आवेदन

रजिस्टार के आवेदन में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि निबंधन कार्यालय बारसोई में स्थानीय विधायक महबूब आलम के नेतृत्व में अचानक अज्ञात लोगों के द्वारा भारी संख्या में कार्यालय के अंदर पहुंचकर कार्य बाधित कर दिया गया. स्थानीय विधायक निबंधन कार्यालय परिसर के आसपास अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों और स्थानीय लोगों के साथ पहुंचे थे, इसलिए विधायक महबूब आलम और अज्ञात लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अधीन सरकारी कार्य में बाधा डालने और अनाधिकृत रूप से धरना प्रदर्शन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज किया जाए. इस पर बारसोई थाने में मामला दर्ज हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें