Bihar News: बिहार में एक और अंचल के सीओ पर गंभीर आरोप लगने के बाद अब केस दर्ज कर लिया गया है. प्रदेश में इस साल ये दूसरी घटना है जब किसी सीओ पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा हो और इस मामले में केस दर्ज किया गया है. अदालत के आदेश पर मुजफ्फरपुर के कांटी अंचल के सीओ राजशेखर समेत तीन आरोपितों पर सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है. एक महिला ने इन तीनों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे और नाैकरी का प्रलोभन देकर पहले दफ्तर में यौन शोषण करने और बाद में धमकी देकर अपने आवास पर बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. बता दें कि इसी साल भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत नारायणपुर अंचल के सीओ पर दुष्कर्म का आरोप लगा था और किराये के एक फ्लैट में महिला ने रंगे हाथों उन्हें पकड़वाया था. सीओ को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया था. अब ये दूसरा मामला भी सामने आया है जिसने कांटी के सीओ को अन्य आरोपित कर्मचारियाें के साथ मुसीबत में डाल दिया है.
बता दें कि गैंग रेप के एक मामले में कोर्ट के आदेश पर कांटी पुलिस ने कांटी सीओ राज शेखर, एटर्नी (कर्मचारी) मुमताज व एटर्नी जितेंद्र कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. तीनों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप है और अब अदालत ने सख्त आदेश जारी कर दिए हैं. तीनों की मुसीबत अब इस मामले में बढ़ती नजर आ रही है. यह पूरा मामला एक महिला के द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों का है जिसमें सीओ पर नौकरी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने की बात कही गयी है.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में बढ़ी कनकनी, पारा 10 डिग्री से नीचे लुढ़का, इन जिलों में अभी और बढ़ेगी ठंड..
बता दें कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग की रहनेवाली 22 वर्षीया महिला ने सीओ समेत तीन लोगों को आरोपित बनाया है और सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है. महिला अपनी फरियाद लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाने पहुंच गयी थी. वह अपने अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा के माध्यम से यौन शोषण एवं सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लेकर एसीजेएम-1 पश्चिमी की अदालत में पहुंची. जहां चार अक्टूबर को उसने मामला दर्ज कराया था. न्यायालय ने परिवाद पर सुनवाई करते हुए भादवि की धारा -156(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. इसके आधार पर कांटी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
पीड़िता ने आरोप लगाया था कि 8 अगस्त 2023 को सीओ कांटी राजशेखर ने नौकरी का प्रलोभन देकर उसे अपने कार्यालय में बुलाया. महिला ने आरोप लगाया है कि जब मैं उनके कार्यालय में गयी, तो नौकरी का प्रलोभन देकर मेरा यौन शोषण वो करने लगे. उसके बाद 11 अगस्त 2023 को सीओ ने अपने आवास पर बुलाया. आवास पर सीओ समेत तीनों आरोपित मौजूद थे. तीनों आरोपियों ने भय दिखाकर मेरे साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
भागलपुर में भी इस साल मई महीने में ऐसी एक घटना घटी थी. जब नारायणपुर अंचल के तत्कालीन सीओ अजय कुमार सरकार को नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार किया था. एक महिला ने दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया था. आरोपित सीओ को एक बीडीओ के किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया था. पीड़ित महिला ने खुद ही पुलिस को फोन किया था और पुलिस मौके पर पहुंची थी. आरोप लगाया गया था कि सीओ ने दाखिल-खारिज करने के लिए जमीन के कागजात के साथ उक्त कमरे में बुलाया था जब वो कागज लेकर पहुंची तो वो उसके साथ जबरदस्ती करने लगे थे.