पूर्व जिला पार्षद की हत्या के मामले में वाल्मीकि नगर विधायक सहित तीन के विरुद्ध प्राथमिकी
बगहा पुलिस जिले के नौरंगिया थाना क्षेत्र में रविवार की रात पूर्व जिला पार्षद दया वर्मा की हत्या मामले में वाल्मीकिनगर के जदयू विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह, शकील और बबलू के अलावा अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बगहा. बगहा पुलिस जिले के नौरंगिया थाना क्षेत्र में रविवार की रात पूर्व जिला पार्षद दया वर्मा की हत्या मामले में वाल्मीकिनगर के जदयू विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह, शकील और बबलू के अलावा अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बगहा के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि यह प्राथमिकी दया वर्मा की पत्नी कुमुद वर्मा ने दर्ज करायी है.
उन्होंने बताया कि ठेकेदार दयानंद वर्मा की हत्या के सभी पहलुओं की जांच सख़्ती से पुलिस कर रही है.
प्राथमिकी में कुमुद वर्मा ने आरोप लगाया है कि वाल्मीकिनगर के ठेकेदार मोहम्मद शकील और बबलू जायसवाल समेत अन्य अज्ञात लोगों को लेकर विधायक रविवार की शाम बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य पथ के सिरसिया चौक पर आ धमके.
वहां मौजूद मेरे पति पूर्व जिला पार्षद दया वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. भागने के क्रम में स्थानीय लोगों ने इनमें से एक अभियुक्त बबलू जायसवाल को खदेड़ कर पकड़ लिया. जख्मी अवस्था में दया वर्मा को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी.
एसपी ने बताया कि फिलहाल पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Posted by Ashish Jha