28 मार्च- फोटो-7- गाड़ी जांच करती सीओ राजपुर. प्रखंड के विभिन्न गांव में सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी के नेतृत्व में आदर्श आचार संहिता को पालन करने के लिए लगातार आमजनों से अपील की जा रही है.जिसका अधिकतर लोगों ने पालन भी किया है. अचानक शुक्रवार को रोहतास जिला के सीमावर्ती इलाका कौवा खोंच पुल के समीप बक्सर एवं रोहतास जिला में आने जाने वाली सभी बड़ी व छोटी गाड़ियों की गहन जांच पड़ताल की गई. जिनके पास आवश्यक कागजात नहीं थे उनको आवश्यक सुझाव भी दिया गया. इनके द्वारा दुल्फा एवं आसपास के कई गांव में भ्रमण किया गया. इसी दौरान राष्ट्रीय जनता दल के युवा नेत्री सह दिनारा के पूर्व मुखिया प्रतिमा पाटिल पर धनसोई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान कौवा खोंच पुल के आसपास कई जगहों पर बिजली के खंभे एवं कुछ लोगों के दरवाजे पर राजद का बैनर लगा पाया गया. जिसे जब्त करते हुए इसी के आधार पर पोस्ट पर लगे युवा नेत्री के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए गहन जांच पड़ताल की जा रही है. नियमित रूप से सतत क्षेत्र भ्रमण के दौरान आदर्श संचार संहिता उल्लंघन पाए जाने की स्थिति में किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सुसंगत प्रावधानों के तहत करवाई किया जायेगा. शीघ्र ही बाहरी फोर्स के आने पर सीमाओं पर गहन जांच पड़ताल की जायेगी. अन्य लोगों से भी अपील किया कि अगर किसी भी पंचायत में किसी राजनीतिक दल का बैनर या पोस्टर दिख रहा है तो उसे हटा दें. अन्यथा पकड़े जाने पर प्राथमिकी होगी.
BREAKING NEWS
फाइल-5- आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज
आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement