भैंस चोरी की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई, तो पहले खून से खत लिखा, फिर खा लिया जहर, हालत गंभीर

भैंस चोरी की प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर पीड़ित व्यक्ति ने पहले खून से खत लिख कर पुलिस को आत्महत्या की धमकी दी, इसके बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई, तो उसने जहर खा लिया. हालत बिगड़ने पर उसे विम्स रेफर किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2022 8:07 AM

सिलाव. भैंस चोरी की प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर पीड़ित व्यक्ति ने पहले खून से खत लिख कर पुलिस को आत्महत्या की धमकी दी, इसके बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई, तो उसने जहर खा लिया. हालत बिगड़ने पर उसे विम्स रेफर किया गया है. यह मामला सिलाव थाना क्षेत्र के हैदरगंज कडाह गांव की है, जहां रविवार की रात मो आजाद शाह की भैंस चोरी हो गयी थी.

इस संबंध में वह सिलाव थाने में आवेदन देने गया था. आरोप है कि वहां मौजूद थानाध्यक्ष पवन कुमार ने गाली- गलौज कर उसे भगा दिया. इसके बाद मंगलवार को वह नालंदा के एसपी से मिला और सिलाव थानाध्यक्ष की शिकायत की, जिसके बाद एसपी ने सिलाव थाना को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया.

उसके बाद पीड़ित व्यक्ति सिलाव थाना पहुंचा. वहां फिर से थानाध्यक्ष मामला दर्ज करने में टालमटोल करने लगे. इससे आहत मो आजाद शाह अपने परिवार के साथ सिलाव थाना के मुख्य द्वार के पास पहुंचा और अपने कलाई काट कर खून से कागज पर आत्महत्या की बात लिखकर वहीं बैठ गया.

खून से लिखे खत को देखकर आखिरकार थानाध्यक्ष ने उसका आवेदन ले लिया, लेकिन 24 घंटे के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो गुरुवार को उसने जहर की गोली खा ली. बाद में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, तो इलाज के लिए उसे अस्पताल ले गये. विम्स पावापुरी में उसे भर्ती कराया गया है. हालत गंभीर हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version