11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी के बयान पर उनके खिलाफ पटना में शिकायत दर्ज, सदस्यता रद्द करने की उठी मांग…

FIR On Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदू से संबंधित बयान को लेकर सियासत देशभर में बढ़ गई है. बीजेपी इस बयान को लेकर हमलावर है. वहीं एक बीजेपी नेता द्वारा बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

FIR On Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदू से संबंधित बयान को लेकर सियासत देशभर में बढ़ गई है. बीजेपी इस बयान को लेकर हमलावर है. वहीं एक बीजेपी नेता द्वारा बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज (FIR Against Rahul Gandhi) कराई गई है.

बीजेपी नेता कल्लू सिंह का कहना है कि सनातन धर्म को मानने वाले नागरिक की आस्था को ठेस पहुंचा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर उनके ऊपर मुकदमा चलाया जाए.

बीजेपी देश में हिंसा, नफरत और डर फैलाती है

लोकसभा सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बीजेपी पर देश में हिंसा, नफरत तथा डर फैलाने का आरोप लगाया और दावा किया कि ये लोग हिंदू नहीं हैं. इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने विरोध जताया. पीएम मोदी (Narendra Modi on Rahul Gandhi) ने राहुल गांधी के इस बयान पर कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत गंभीर विषय है. तब से यह मुद्दा आग पकड़ लिया है.

अल्पसंख्यक इस देश के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहा है

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हिंदू कभी हिंसा नहीं कर सकता, कभी नफरत और डर नहीं फैला सकता. यूपी के रायबरेली से लोकसभा सदस्य बीजेपी पर युवाओं, छात्रों, किसानों मजदूरों, दलितों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों में डर पैदा करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग अल्पसंख्यकों, मुसलमानों, सिखों और ईसाइयों को डराते हैं. उनके ऊपर हमला करते हैं और उनके खिलाफ नफरत भी फैलाते हैं. लेकिन अल्पसंख्यक इस देश के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहा है और उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है.

ये भी पढ़ें: कांवरियों के लिए खुशखबरी, अब सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकेंगी ये ट्रेनें…

सदन को गुमराह करने का बीजेपी ने लगाया आरोप

राहुल गांधी के भाषण (Rahul Gandhi Speech) के दौरान प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा बीजेपी के कुछ अन्य नेताओं ने अलग-अलग बिंदुओं को लेकर आपत्ति दर्ज कराई. नेता प्रतिपक्ष पर सदन को गुमराह करने एवं गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें