राजद विधायक बच्चा पांडे पर प्राथमिकी दर्ज, पूर्व विधान परिषद टुन्ना पांडये पर भी प्राथमिकी
राजद विधायक बच्चा पांडे पर जान से मारने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूर्व विधान पार्षद टुन्ना पांडये पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पटना. राजद विधायक बच्चा पांडे पर जान से मारने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूर्व विधान पार्षद टुन्ना पांडये पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों भाइयों को यह प्राथमिकी उनके चचेरे भाई राकेश पांडे ने ही दर्ज कराया है. दरौली थाने में दर्ज प्राथमिकी में दोनों भाईयों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है.
दोनों के चचेरे भाई ने तकरीबन 1 महीने पहले दरौली थाने में इन दोनों के खिलाफ आवेदन दिया था. उन्होंने विधायक बच्चा पांडे पर जाने से मारने की धमकी देने, घर में चोरी कराने और मारपीट करने का आरोप लगाया था.
अब दरौली पुलिस ने राजद विधायक और पूर्व विधानपार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आवेदन की जांच करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. दोनों नेताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बच्चा पांडे और टुन्ना पांडे के खिलाफ 24 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था, लेकिन इसकी सूचना अब जाकर सर्वजनिक हुई है. मामला जनप्रतिनिधि से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने पहले इसकी पूरी छानबीन की. जांच में पीड़ित पक्ष के अरोप से संतुष्ट होने के बाद पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.