पटना में दो अलग-अलग जगहों पर लगी भीषण आग ने जम कर तबाही मचाई. अगलगी में लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गये. पहली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के आर ब्लॉक चौराहा स्थित टिकट बुकिंग काउंटर की है, जहां शनिवार की देर रात आग लगी. वहीं दूसरी घटना राजीवनगर नगर आशियाना-दीघा के आकाशवाणी रोड स्थित लक्ष्मी साईं विकास अपार्टमेंट के 204 नंबर फ्लैट और पार्किंग में आग लग गयी, जिससे फ्लैट का सामान और कार जल गयी.
दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के आर ब्लॉक चौराहा स्थित पटना टू अरवल और मेहंदिया जाने वाले कॉमर्शियल वाहनों की टिकट बुकिंग कार्यालय में देर रात भीषण आग लग गयी. लोग जब तक इस पर काबू पाते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि पूरे कार्यालय को अपने जद में ले लिया. कॉमर्शियल वाहन टिकट बुकिंग कार्यालय में रखीं सभी टिकट और कागजातों के साथ-साथ कलेक्शन के रखे हुए लाखों रुपये जल गये. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस पहुंच गयी. सूचना पर आनन-फानन में पहुंची एक छोटी और बड़ी गाड़ी ने पहुंच कर आग पर काबू पाया.
बुकिंग कार्यालय के एक स्टाफ ने बताया कि आए दिन की तरह शनिवार की रात वे लोग बुकिंग काउंटर के कार्यालय के बाहर बने परिसर में सो रहे थे. अचानक से आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. पटना के आर ब्लॉक से रोजाना अरवल और मेहंदिया के लिए सैकड़ों कॉमर्शियल वाहनें चलती हैं. इन्हीं कॉमर्शियल वाहनों की टिकट बुकिंग कार्यालय आर ब्लॉक चौराहा पर मौजूद है. इस दौरान कोतवाली थाना की पुलिस की गश्ती टीम घटनास्थल पर पहुंची और आनन-फानन में इस पूरे मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. इस दौरान इस कार्यालय में रखे टिकट के साथ कागजात और लाखों रुपए आग की जद में आ गये.
वहीं दूसरी घटना रविवार को एक अपार्टमेंट में आग लग गयी. घटना राजीव नगर थाना क्षेत्र इलाके के आकाशवाणी रोड स्थित लक्ष्मी साईं विकास अपार्टमेंट की है, जहां अपार्टमेंट के पीछे मौजूद ट्रांसफार्मर में पहले आग लगी. उसी से उठे चिंगारी ने अपार्टमेंट की फ्लैट संख्या 204 और पार्किंग में पार्क एक कार को भी जद में ले लिया. अगलगी में फ्लैट में रखे सारे सामान जलकर राख हो गये. वहीं पार्किंग में खड़ी कार भी पूरी तरह जल गयी. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे राजीव नगर थाने के एएसआइ राधाकृष्ण पासवान ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन के दौरान ट्रांसफार्मर से लगी आग ने इस अपार्टमेंट की फ्लैट संख्या 204 और बेसमेंट में पार्क किये चार पहिया वाहन को जद में लिया है. हालांकि किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है. घटना में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
Also Read: लोकतंत्र का उड़ाया जा रहा मजाक, आज देश में अघोषित आपातकाल, केंद्र पर बरसे तेजस्वी यादव
अगलगी के बाद अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य फ्लैट के लोग सामान छोड़ बच्चों को लेकर भागने लगे. लोगों ने बताया कि अचानक उनके कमरे का बल्ब फूट गया और जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक अपार्टमेंट के पीछे मौजूद ट्रांसफार्मर ने फ्लैट संख्या 204 को अपनी जद में ले लिया था. देखते ही देखते फ्लैट की आग पार्किंग तक पहुंच गयी. अपार्टमेंट में रहने वाले अनूप चौबे बताते हैं कि सबसे पहले इस अपार्टमेंट के अन्य फ्लैट्स में मौजूद लोगों ने वहां से बच्चों और अन्य शख्स को बाहर निकाला.